गांव के भीतर से निकलता नाला दे रहा बड़े हादसे को दावत
फतेहपुर
धरम वीर सिंह
फतेहपुर जनपद के विकासखंड देवमई में गांव के भीतर से एक नाला हो कर जाता है जो नहर से होकर पांडु नदी पर गिरता है यह नाला बहुत ही बड़ा है जिसके पक्का ना बने होने से बहुत सारे हादसों की आशंका बनी रहती है।
वही आपको बता दें ग्रामीण बताते हैं कि कुछ समय पहले इस नाले पर एक जीसीबी पूर्णता फस गई थी इसे बहुत ही मुश्किल व मशक्कत के बाद निकाला गया था वही इस नाले के पास पास बने हुए घर के लोग बताते हैं कि अगर कभी गलती से कोई जानवर गिर जाए तो उसे हम कई घंटों की मशक्कत के बाद ही निकाल पाते हैं जिसके चलते ग्रामीणों में एक भय बना रहता है कि कहीं छोटा बच्चा गलती से इस नाले पर ना चला जाए नहीं कोई अप्रिय घटना घट सकती हैं।
Comments
Post a Comment