जल से चल रहा हम सभी का जीवन- आशीष गौतम
फर्रूखाबाद
मुख्य अतिथि डा0 आशीष गौतम राष्ट्रीय महामंत्री गंगा समग्र एवं जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर मेला श्रीरामनगरिया के सांस्कृतिक पांडाल में गंगा गोष्ठी का शुभारम्भ किया।
जल ही जीवन है और उसी जीवन से चल रहे है हम सभी। डा0 आशीष गौतम ने कहा कि आज गंगा गोष्ठी में हम सभी संकल्प लें कि समग्र जलधाराओं को गंगा मानकर स्वच्छ, निर्मल, पवित्र एवं अविरल बनाने हेतु एकजुटता से अपना सहयोग प्रदान करेंगे।
जिलाधिकारी ने कह कि गंगा संरक्षण एक व्यक्ति या एक अधिकारी द्वारा किया जाना सम्भव नहीं। गंगा संरक्षण में जनसहयोग की बहुत आवश्यकता है। जनपद में जनसामान्य के बीच माॅ गंगा आस्था को सदैव जीवित रखने का कार्य किया जाएगा।
Comments
Post a Comment