गोरखपुर 18 फरवरी 2021, आज ऑल इंडिया गार्ड्स कौंसिल के राष्ट्रीय परिषद के निर्देश एवं परंपरा के अनुसार ऑल इंडिया गार्ड्स कौंसिल पूर्वोत्तर जोन गोरखपुर के द्वारा डीजल लॉबी स्थित सभागार में ऑल इंडिया गार्ड्स कौंसिल का स्थापना दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता कौंसिल के संरक्षक एस सी त्रिपाठी ने किया इस अवसर पर पूर्वोत्तर जोन के अध्यक्ष रविंद्र सिंह एवं महामंत्री शीतल प्रसाद के साथ ही साथ गोरखपुर के तमाम पूर्व एवं पश्चिम के वरिष्ठ सेवानिवृत्त व कार्यरत गार्डों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर एक परिचर्चा आयोजित की गई जिसका विषय था "वर्तमान भारतीय रेल में गार्ड की भूमिका एवं भविष्य" इस विषय पर उपस्थित गार्डों ने परिचर्चा में भाग लिया और मल्टी स्किलिंग के नाम पर गार्ड श्रेणी को नॉन सेफ्टी कर्मचारी बनाए जाने के षड्यंत्र से अवगत कराते हुए प्रशासन से मांग की इसके कार्य पर रोक लगाई जाए ।
सभा को अध्यक्ष रविंद्र सिंह और महामंत्री की तरफ से संबोधित करते हुए यह आश्वासन दिया कि मार्च 2021 में ऑल इंडिया कौंसिल के शाखा ,मंडल और जोन कार्यकारिणी का गठन अवश्य कर लिया जाएगा। इस अवसर पर सर्वश्री एस के तिवारी, वीके सिंह, जी वी यस त्रिपाठी,पी के तिवारी, ए के सिंह, ए के उपाध्याय, विशाल कुमार ,संतोष कुमार, ए के पांडेय, डी के विश्वकर्मा, दिलीप यादव, अनिल कुमार, नितीश भारद्वाज, अभिषेक कुशवाहा, राजेश कुमार सिंह, ,ए सी द्विवेदी, मुकुल ठाकुर ,नितेश श्रीवास्तव ,सहित भारी संख्या में गार्ड मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment