*हरदोई जनपद के थाना कासिमपुर के गौसगंज चौकी क्षेत्र सर्राफा व्यवसाई से हुई लूट*
*अब तक की बड़ी लूट*
*पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए तीन टीमें की गठित*
गौसगंज/हरदोई:- थाना कासिमपुर के क्षेत्र पुलिस चौकी गौसगंज में उमांशंकर पुत्र लालता प्रसाद निवासी तेरवा दहिंगवा पुलिस चौकी गौसगंज थाना कासिमपुर जो तेरवा से गौसगंज अपनी सर्राफे की दुकान के लिये पुत्री के साथ अपना आभूसणों का बैग लिये मोटर साइकिल से जा रहे थे। जिनको तीन लोगों ने आंखो मे मिर्च डालकर और तमंचा दिखाकर मौनी बाबा के मंदिर के पास दिन के लगभग 08:30 पर आभूषणों का बैग लूट लिया। मौके पर एसपी हरदोई सी ओ संडीला थाना प्रभारी कासिमपुर मौजूद
Comments
Post a Comment