अधिवक्ता समेत परिवार बाल-बाल बचा।
गोरखपुर / सहजनवा थाना के अंतर्गत भीटी रावत पेट्रोल पंप के पास गोरखपुर से आ रही कार को ट्रक ने साईड मार दिया। ट्रक के साइड मारने से कार नीचे आकर पेड़ में टकरा गई कार में अजय शुक्ला गोरखपुर से अपने घर से लखनऊ जा रहे थे तथा साथ में दो बच्चे पत्नी अजय शुक्ला लखनऊ में हाई कोर्ट के वकील हैं वह गोरखपुर से कार को रिजर्व कर के ड्राइवर के साथ लखनऊ जा रहे थे कि अचानक ड्राइवर ने जा रही ट्रक को ओवर टेक करने लगा तभी ट्रक मे कार की साइड लगने से कार रोड पर से नीचे आ गई और पेड़ में टकरा गई लेकिन अजय शुक्ला और उनके पत्नी बच्चे पुरी तरह सुरक्षित बच गए। घटना होने के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर भाग गया। अजय शुक्ला ने बताया है कि ड्राइवर को हम बहुत मना कर रहे थे कि गाड़ी तेज मत चलाओ लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात कर रहा था मेरा बात नहीं मान रहा था रास्ते में हम गाड़ी मालिक के पास फोन कर के बोले भी थे कि ड्राइवर गाड़ी चलाते समय मोबाइल से वीडियो काल बात कर रहा है। रिपोर्ट रबिंद्र निषाद जमुआर, जगतबेला।
Comments
Post a Comment