*पानी में डूबने से बच्चे की मौत*
दीपक सिंह
फतेहपुर जनपद के गाजीपुर कस्बे के औंगासी रोड स्तिथ नई मस्जिद के पास आसिफ 9 वर्ष पुत्र फैज मोहम्मद का मकान है वही थोड़ी दूर मे गाबिया तालाब है जंहा आज 1 बजे आसिफ अपने दोस्तो के साथ स्नान करने के लिए वही गाबिया गया था तालाब के बीच मे लोगो द्वारा जे सी बी से मिट्टी निकाली गई थी उसी मे आसिफ का पैर फिसल जाने से आसिफ गड्ढे मे चला गया परिणाम स्वरूप आसिफ की पानी मे डूबने से मृत्यु हो गई उपरोक्त ए आर पब्लिक स्कूल मे कक्षा 5 का छात्र था मृतक का छोटा भाई कैफ मोहम्मद भी है इनके पिता मुंबई मे सिलाई का काम करते है।।
Comments
Post a Comment