Home राज्य उत्तर प्रदेश गोरखपुर
निलंबित कोटेदार के खिलाफ महिलाओ का प्रदर्शन।
हरपुर बुदहट थानां क्षेत्र के भदरखी गाव में अभी कोटे का विबाद थमा ही था कि निलंबित कोटेदार द्वारा वर्तमान कोटेदार को फर्जी मुकदमे में फंसाने की सुगबुगाहट होते हि आज गाव की सेकड़ो महिलाओ ने निलंबित कोटेदार के ऊपर कार्यवाही को लेकर तहसील खजनी पर प्रदर्शन किया और एसडीयम खजनी को प्रार्थनापत्र देकर कार्यवाही की मांग की। महिलाओ का कहना है कि निलंबित कोटेदार पर गबन का मुकदमा भी अभी तक विभाग के जिमेदारो द्वारा नही किया गया,है।
बताते चले कि गाव में अनियमितता मिलने पर भदरखी गाव के पूर्व कोटेदार जयसिंह को निलंबित किया जा चुका है,और गाव के काशीनाथ को नया कोटेदार चुना गया है,लेकिन निलंबित कोटेदार द्वारा आये दिन राशन कार्ड धारकों को परेशान किया जा रहा है, मारने पीटने की धमकी दी जा रही है, महिलाओ का कहना है कि एक पुराने मारपीट के मामले में वर्तमान कोटेदार पर मुकदमा करने की योजना निलंबित कोटेदार और उनके लोगो द्वारा हरपुर बुदहट पुलिस के एक उपनिरिक्षक जो उस मामले की विवेचना कर रहे है,की मदद से वर्तमान कोटेदार काशीनाथ को फर्जी मुकदमे में फंसाने की योजना बनाई जा रही है,जबकि उस मामले में एनसीआर दर्ज के बाद तत्कालिन थानांध्यक्ष जटाशंकर ने गाव के लोगों का बयान भी दर्ज किया था,जिसमे महिलाओ ने काशीनाथ को निर्दोष बताया था ।दिनांक 21-01-2021 को हरपुर बुदहट थाने के एक उपनिरिक्षक जो अपने निजी कार से कुछ पुलिसकर्मियों के साथ आये और निलंबित कोटेदार जयसिंह के घर काफी देर तक बैठे रहे, पुलिसकर्मियों के चले जाने के बाद जयसिंह ने वर्तमान कोटेदार और महिलाओ को मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दिया
गाव की महिलाओ ने खजनी तहसील दिवस पर पहुंचकर एसडीयम अनुज मलिक को प्रार्थना पत्र दिया,जिसमे अनुज मलिक ने दोषियों के जांच कराकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
Comments
Post a Comment