विधानसभा सहजनवा में ग्राम सभा कसरवल में कबीर धूनी पर कबीर दास के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया ।
सहजनवा गोरखपुर: आपको बता दे कि सहजनवाॅ के ग्रामसभा कसरवल में कबीर धुनी पर सदगुरु सत्य संत कबीर दास के परिनिर्वाण दिवस पर भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में स्थानीय एवं प्रदेश के अन्य जिलों एवं अन्य प्रदेशों से भी साधु ,संत ,कबीर जी के अनुयायियों का आगमन हुआ ,हजारों की संख्या में भक्तों ने भोजन ग्रहण किया ,
इस अवसर पर सहजनवाॅ विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी युवा क्रांति मनोज यादव ने सभी साधु संतों को अपने हाथों से भोजन कराया एवं भरपूर सहयोग किया, मनोज यादव ने कहा कि कबीर जी सत्य संत थे उनके अनुयायी पूरे देश में है जबकि हमारे क्षेत्र में लगभग 10 से 15 हजार कबीर जी के अनुयाई हैं, इन लोगों को भोजन करा कर के बहुत सुखद अनुभूति हुई इनके आशीर्वाद से ही मेरे द्वारा सहजनवा में समाजवादी परचम आने वाले 2022 के चुनाव में लहराया जाएगा एवं माननीय अखिलेश यादव जी पुनः 2022 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे और समाजवादी सरकार बनते ही समस्त कबीर धुनी व कबीर आश्रम पर समाजवादी सरकार द्वारा पहले भी सहयोग किया गया है और आगे और सहयोग किया जाएगा इस कार्यक्रम में महंत श्री विचार दास जी महंत श्री रामसेवक दास जी श्री बंशीधर यादव पप्पू पहलवान दिनेश पहलवान गुड्डू सिंह सैंथवार बृजेश यादव सत्येंद्र बलवान बृजनंदन राजेश गौड़ हरेंद्र यादव अशोक सूरज निषाद सहित स्थानीय कबीरपंथी साधु संत भक्तजन हजारों की संख्या में उपस्थित थे। रिपोर्ट रबिंद्र निषाद।
Comments
Post a Comment