योगी सरकार कि पांचवी बजट सर्वजन हेतु कल्याणकारी--कुलदीप पाण्डेय
गोरखपुर! योगी सरकार द्वारा जनहितार्थ हेतु लाये गये पाँचवें बजट पर जनमानस ने अपनी अपनी विचार व सुझाव व्यक्त किये है.इसी क्रम मे भारतीय युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने भी जनमानस कि आवश्यकता कि पूर्ति हेतु बजट मे क्या उपयोगी है उसपर अपनी प्रतिक्रिया दिये.
कुलदीप पाण्डेय ने योगी सरकार द्वारा घोषित बजट 2021-22 कि सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान बजट मे सरकार ने चौमुखी विकास पर विशेष ध्यान दिया है.समाज के सभी वर्गों की उन्नति का मार्ग है यह बजट,जिसमे पूर्वांचल से पश्चिमी यूपी तक बजट सौगात लेकर आया है!
बजट अर्थशास्त्रीय व प्रर्यटन कि दृष्टिकोण से यूपी के लिए बहुत ही अच्छा है.युवाओं,महिलाओं व श्रमिकों के लिए पिछले बजट कि भाँति इस बार भी अत्यधिक लाभ देने का प्रयास किया गया है. किसानों के लिए दुर्घटना बीमा योजना व युवाओं के स्वरोजगार पर जोर इस बजट मे अहम रहा है जिसमे नौकरी से लेकर स्वाबलम्बी बनाने का आधार बनाया गया है.
अयोध्या राम मंदिर विकास के लिए सराहनीय प्रयास, तथा अपने शहर गोरखपुर और वाराणसी समेत अन्य शहरों मे लाइट मेट्रों का प्रस्ताव प्रशंसनीय है.
बजट मे जुडे़ कृषि क्षेत्रों मे भी सरकार ने विशेष ध्यान दिया है,प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र मे ध्यान देते हुए प्रत्येक मण्डल मे राज्य विश्वविद्यालय का निर्माण, अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी निर्माण का प्रावधान तथा गुरुकुल पद्धति को जागृत करने हेतु संस्कृत शिक्षा निदेशालय का गठन एवं अभ्युदय योजना के तहत मेधावियों को लैपटाप देने तथा पीपीपी माडल पर प्रदेश मे 23 बस अड्डे आदि पर बजट मे स्थान दिया जाना विकास कि लहर प्रतित हो रहा है. महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री सक्षम सुपोषण योजना और सामर्थ योजना,परित्यक्त महिलाओं के लिए आर्थिक मदद एवं गंगा एक्सप्रेसवे के लिए बजट का प्रावधान कुशल है.इस सराहनीय व प्रशंसनीय बजट के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व वित्तमंत्री सुरेश खन्ना जी को सहृदय आभार!
Comments
Post a Comment