एक बार फिर मिली कामयाबी गाजीपुर पुलिस ने पकड़ा जुआ का फड़
फतेहपुर जिले में आज दिनांक 23.2.21 को थाना गाज़ीपुर से SI बृजेन्द्र कुमार द्वारा मय हमराही पुलिस बल के पशु चिकित्सालय बाउन्ड्री के पीछे कस्बा गाज़ीपुर से 04 अभियुक् 1. नानकाई पुत्र बाबूलाल 2.निर्भय पुत्र शिव पर्सन 3.राजेंद्र पुत्र छिद्दू3. टिंकू पुत्र सलीम समस्त निवासी गण कस्बा व थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से माल फड़ 1850 रुपया व जामा तलाशी 610 रुपया कुल 2460 रुपया व 52 ताश पत्ता बरामद कर मुकदमा अपराध संख्या 21/21 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
Comments
Post a Comment