गोरखपुर 25 फरवरी 2021
किसान विरोधी तीन काले कानून के खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी द्वारा किसान पद यात्रा निकाल कर धरना प्रदर्शन किया गया,धरना प्रदर्शन के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन एवं सीओ कैंट सुमित शुक्ला और पुलिस कर्मियों से कांग्रेसियों को नोंक झोंक हुई,इस दौरान जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों नको सरकार है,जहां पर पूंजीपतियों के लिए इस सरकार द्वारा नए नए सौगात बरसाए जा रहे हैं,लेकिन वही किसानों के लिए इस सरकार में कुछ नही है,किसानों का वोट लेकर उन्हें छलने का काम किया भाजपा सरकार ने,हम दो हमारे दो की नीति के आधार पर कार्य कर रही,नरेंद्र मोदी का दिल सिर्फ अम्बानी और अडानी के लिए धड़कता है,देश मे महंगाई बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों पर भाजपा सरकार का ध्यान नही जा रहा उन्हें सिर्फ ये मुद्दे चुनाव में वोट लेने के लिए दिखते हैं,जिला प्रभारी त्रिभुवन नारायण मिश्र ने कहा किसानों के साथ कांग्रेस पार्टी हमेशा खड़ी रही है,बीजेपी को सरकार में किसान सबसे दुखी एवं प्रताड़ित है,आज मोदी सरकार में पूंजीपतियों के कर्जे माफ किये जा रहे हैं और किसानों पर कर्ज का बोझ बढ़ाकर उन्हें आत्महत्या को मजबूर किया जा रहाहै महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि पेट्रोल को कीमत पहली बार देश मे 100 के पार हो गया जिसमें मोटे मोटे टैक्स लगाकर पूंजीपतियों को फायदा पहूंचाया जा रहा और आम आदमी के जेब पर कर्ज बढ़ाया जा रहा,सत्ता में आने से पहले बीजेपी महंगाई को मुद्दा बनाई थी जो कि सत्ता में आने बीजेपी अपने मुद्दों से भटक गई, किसान देश की रीढ़ है उसे टूटने से रोकना चाहिए,क्योंकि किसान कमजोर हुआ तो देश कमजोर होगा,ये तीन कृषि कानून किसानों के हित मे नही है इसे लागू होने पर किसान कहीं का नही रह जायेगा कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही ये तीनो कृषि कानून रद्द कर दिए जाएंगे कांग्रेस पार्टी ही गरीबों किसानों मजदूरों युवाओं महिलाओं के साथ हमेशा खड़ी रही है और खड़ी रहेगी किसानों की लड़ाई में कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता किसानों के साथ है।
इस दौरान जितेंद्र पांडेय,तौकीर आलम,अमरजीत यादव, हजारीलाल जयसवाल राजेश यादव,साहिल विक्रम तिवारी,संजय चौबे,सोनिया शुक्ला, अमित कन्नौजिया,मनीष कुमार,डॉ पी.एन. भट्ट,ओसामा खान,शाहिद खान,अंशुमान मोहम्मद अशरफ नुराग पांडेय,रोहन पांडेय,दिलीप निषाद,सुनील तिवारी,महेंद्र नाथ मिश्रा, शादाब अहमद, गणेश मिश्रा,कामरेड छेदी प्रसाद, श्रवण यादव,विक्रांत साहनी,विख्यात भट्ट,शुशांत,उषा श्रीवास्तव,निर्मला गुप्ता,निर्मला वर्मा, कुसुम पाण्डेय,प्रेमलता चतुर्वेदी, विक्रमादित्य ,बद्री विशाल शुक्ल,सचिदानंद तिवारी,बद्री शुक्ल,छेदी चौबे,सत्येंद्र निषाद,अनिल दुबे,हामिद जितबन्धन प्रसाद रामसमुझ सांवरा मेनका पांडे प्रभात चतुर्वेदी राकेश मौर्या सुखराम यादव राम लगन दुबे राम सिंघासन मिश्रा सुभाष यादव आदित्य शुक्ला वीरेंद्र उपाध्याय अनवर हुसैन जय नारायण यादव बिजेंदर पासवान राम नरेश चौधरी मनीष कुमार चंडी प्रसाद राजकुमार यादव मथुरा पालम जावेद जमा अंसारी सुनील दुबे अमित राव तस्लीम आलम आशीष सिंह राजेश निषाद जी जीतन सिंह सूर्य नारायण नारायण राव आदि लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment