लगातार जारी रहेगा "भिक्षाटन मुक्त भारत अभियान"- रामकृष्ण
"सोच को बदलो सितारे बदल जायेंगे, नजर को बदलो नजारे बदल जाएंगे ,कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं ,दिशाओं को बदलो किनारे बदल जायेंगे " गोरखपुर। आज दिनांक 20 फरवरी 2021 विमल मांटेसरी गर्ल्स इंटर कॉलेज धर्मपुर में पीडिलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड और समाधान वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें कंपनी की एक्सपर्ट टीचर कोमल मद्देशिया द्वारा एक लैंडस्केप पेंटिंग सिखया गया।छात्रों के बीच एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमेंतरह-तरह की पेंटिंग से परिचित कराया गया ।समाधान वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक श्री रामकृष्ण शरण मणि त्रिपाठी ने कहा कि "भिक्षाटन मुक्त भारत अभियान" की परिकल्पना को साकार करने के लिए यह कार्यक्रम निरंतर ऐसे ही जारी रहेगा। समाज को जागृत करता रहेगा। श्री अतुल श्रीवास्तव, सचिव श्री मनीष श्रीवास्तव, मंत्री श्री संजीव चौरसिया ,लीगल एडवाइजर श्री मोहम्मद अनीस, शुभ्रा मौर्य , आँचल पाल, दीप्ति, साक्षी, शालिनी, मीरा मौर्या शिखा, उपस्थित थीं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अरुणिमा शुक्ला ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता के द्वारा बच्चों की कला कौशल निखर कर सामने आती हैं । हमारे बीच मुख्य अतिथि के रूप में दृष्टि आईएएस पीसीएस के संचालक श्री हनुमंत जैसवाल ,श्रीमती मनजीत कौर, श्रीमती अनीता देवी उपस्थित रही । दीप प्रज्वलन प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन संचालक एवं पर्यवेक्षक सुनील मणि त्रिपाठी, ने किया। समाधान वेलफेयर फाउंडेशन के तरफ से विद्यालय की प्रधानाचार्य समस्त सहयोगी अध्यापक एवं अध्यापिका, आगंतुक अतिथियों स्वाद ज्ञापन समाधान वेलफेयर फाउंडेशन के सुनील माली द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment