Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2022

DlightNews

*साहित्य और लेखन में योगदान के लिए मिला विद्यावाचस्पति की मानद उपाधि* *रिपोर्टर-(बीपी मिश्र)* भागलपुर(बि.)/देवरिया। साहित्य के साथ साथ लेखन के क्षेत्र में सक्रिय बिमल तिवारी को विद्यावाचस्पति की मानद उपाधि प्राप्त हुई है। विद्यावाचस्पति की मानद उपाधि विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ भागलपुर बिहार के द्वारा प्रदान की गई है। विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ भागलपुर हर साल अपने दीक्षांत समारोह में हिंदी भाषा एवम साहित्य के लिए देश विदेश में योगदान देने वाले साहित्यकार, लेखक, एकेडमिक जगत के लोगों को अपने अकादमिक परिषद के सदस्यों की सलाह और अनुशंसा पर विद्यावाचस्पति की मानद उपाधि प्रदान करता है। जो पीएचडी के समतुल्य होता है। साल 2021 के 18-19 दिसंबर को आयोजित विद्यापीठ की दीक्षांत समारोह बिहार सहित देश विदेश में फैले कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया था। क्योंकि बिहार सरकार ने कोई भी सार्वजनिक या सामुहिक समारोह करने से मना कर दिया था। जिसे विद्यापीठ के द्वारा बाद में वर्चुअल आयोजित किया गया। बिमल तिवारी देवरिया जिले उत्तर प्रदेश के नोनापार गाँव के रहने वाले है। फ्रेंच भाषा में मास्टर बिमल तिवार...

DlightNews

महाशिवरात्रि के पावन पर्व 71 फीट उची  भगवान शिव की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर  पर  कैलास धाम ज़िर्निया में स्वामी श्री राघवानन्द भारती जी के सानिध्य में श्रधेय संत श्री गोपाल चैतन्य महाराज द्वारा दो दिवसीय गीता रामायण सत्संग प्रारम्भ...

DlightNews

*समस्त महाजन ने गरीबों को कराया भोजन, गरीबों को बांटे कंबल* *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)* गोरखपुर। जीव दया के लिए सम्पूर्ण भारत में काम करने वाली संस्था समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश भाई शाह के दिशा निर्देशन में चल रहे प्रदेश स्तरीय वृहद कम्बल वितरण एवं भण्डारा अभियान के तहत गोरखपुर में शनिवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 29 जनवरी को अयोध्या से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी थी। गोरखपुर में संकटमोचन मंदिर, तारामंडल देवरिया रोड़ में 700 तथा एसडी चिल्ड्रन एकेडमी बरगदवां में 200 कम्बलों का सामूहिक रुप से वितरण किया गया। इसके साथ में संस्था के स्वयंसेवकों के द्वारा सम्पूर्ण जिले में भ्रमण करके गरीबों को कम्बल प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिखारी प्रजापति ने कहा कि अगर समर्थ व्यक्ति अपने उपर समाज के गरीबों की आवश्यकताओं को यथा सम्भव पूर्ण करने जिम्मेदारी उठा ले तो समाज स्वतः विकास के रास्ते पर अग्रसर हो जायेगा। हमारी संस्कृति में भी वसुधैव कुटुम्बकम का सिद्धान्त समाहित है। समस्त महाजन के ट्रस्टी परेश भाई शाह ने कहा कि व्यक्ति का विकास समाज के विकास में परिलक्षित होता है। ...

DlightNews

*चुनावी सभा करने पहली बार गोरखपुर पहुंचे अखिलेश यादव: बोले- इस बार बंद होगा बाबा मुख्यमंत्री का गोरखधंधा, वो गर्मी निकालते रहे... इस बार गोरखपुर के लोग उनका भाप निकाल देंगे*  *रिपोर्टर-बीपीमिश्र* गोरखपुर 26 फरवरी 2022 बामन माता की धरती को नमन करता हूं। ऐसी ऐतिहासिक और पौराणिक गाथाएं यहां की धरती से शुरू हुई हैं। बामन माता को नमन करता हूं। मैं देख रहा हूं, मैदान पूरा भरा दिखाई दे रहा है। सड़क से लेकर मैदान तक और नदी के दूसरी पार भी आपार जनसमूह है। यह एहसास दिला रहा है, यह जोश बता रहा है कि इस बार समाजवादी ऐतिहासिक वोटों से जीतने जा रही है। न केवल यह विधानसभाएं बल्कि पूरे गोरखपुर की सभी 9 सीटें समाजवादी पार्टी जीतने जा रही है। बाबा मुख्यमंत्री जी ने जो गोरखधंधा चला रखा था, इस बार गोरखपुर के लोग ही उनके गोरखधंधे को बंद करने का काम करेंगे। यह बातें शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कही।  जब गोरखपुर रथ लेकर आया था, तभी लग गया था इति​हास बनने जा रहा हैवे यहां पिपराइच और विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करन...

DlightNews

*न्याय दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहती थी स्व०श्रीमती कैलाशवती देवी: वीरेंद्र कुमार* *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)* गोरखपुर 26 फरवरी 2022गोला विकास खण्ड के ग्राम खोपापार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र की पहली एवं प्रथम महिला विधायिका स्व०श्रीमती कैलाशवती देवी की पैतीसवीं  पुण्यतिथि बड़े श्रद्धा और सम्मान पूर्वक मनाया गया।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के प्रथम महिला विधायिका स्व०श्रीमती कैलाशवती देवी के पैतृक निवास खोपापार में सर्व प्रथम वीरेंद्र कुमार आई.जी. ने स्व०श्रीमती कैलाशवती देवी के चित्र पर श्रद्धा पूर्वक माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किए। इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि स्व०श्रीमती कैलाशवती देवी सन् 1957 में कांग्रेस पार्टी से विधायिका रहने के बावजूद उनका जीवन हमेशा साधारण रहा। श्रीमती कैलाशवती देवी के पति पं० रामबली मिश्र स्वतंत्रता सेनानी थे। जिनकी लोग छोटे गांधी के रूप में जानते थे। इस क्षेत्र में इनके जैसा कर्मठ, कर्त्तव्यपरायण और ईमानदार नेत्री शायद ही कोई हुआ हो। उन्होंने पूरा जीवन सादगी से जिया गरीब औ...

DlightNews

*मतदाता जागरूकता पोस्टर अभियान से मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास करते युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय* *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)* *गोरखपुर*  26 फरवरी 2022  लोकतंत्र के महापर्व मेंमतदाताओं को जागरूक करने व वोटप्रतिशत बढ़ाने के लिए समाज के बुद्धिजीवी लोग हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध युवासमाजसेवी व युवा जनकल्याण समितिनामक संगठन के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय भी मतदाता जागरूकता संदेश देने में विगत माह से ही पूर्ण रूप से समर्पित व तत्पर है. युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय वर्तमान विधानसभा चुनाव में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को सोशल मीडिया द्वारा जागरूकता संदेश दे रहे हैं तथा गोरखपुर व आस पास के जिलों में जन जागरूकता रैली, पर्चे बांटकर,हस्ताक्षर अभियान चलाकर तथा घर घर जन सम्पर्क कर मतदाताओं से अपने अपने मतदान के दिन बुथ केन्द्र पर जाकर वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।  मतदाता जागरूकता में कोई कसर नहीं छोड़ रहे युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने प्राइमरी, जूनियर,स्कूल इण्टर व तथा महाविद्यालयों में पहुंच कर बच्चों को अपने परिवार रिस...

DlightNews

*दिव्यांगजन एवं नवयुवक मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन* *रिपोर्टर-बीपीमिश्र* गोरखपुर 26 फरवरी 2022समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सीआरसी) गोरखपुर एवं सत्या फाउंडेशन, अल्पाइन फाउंडेशन तथा मित्रम परिवार के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय दिव्यांगजन एवं नवयुवक मतदाता जागरूकता अभियान का सफल आयोजन ऑनलाइन वेबीनार के माध्यम से किया गया। इस वेबीनार में वक्तागण के रूप में डॉक्टर सत्या पांडेय, पूर्व मेयर, नगर निगम गोरखपुर ने अपने विचारों को रखा तथा दिव्यांग-जनों एवं नव युवकों से अपील की कि प्रदेश एवं राष्ट्र के उत्थान में मतदान अवश्य करें। जिससे देश एवं प्रदेश का विकास बेहतर हो सके। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीमती सुनीता पटेल, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जनपदो गोरखपुर ने आवाहन किया कि महिलाओं को भी बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेना चाहिए। अपने मतदान अधिकार का प्रयोग अच्छे जन प्रतिनिधि के चयन हेतु  करना चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत के क्रम में अमृता राव, सचिव, अल्पाइन फाउंडेशन ने भी अपने विचारों को रखा एवं इस ऑनलाइन संगोष्ठी में प्रतिभाग कर रहे स...

DlightNews

उत्तरप्रदेशगोरखपुर सभी मतदान केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स की रहेगी पैनी निगाह - एसएसपी दियारा क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से  निगरानी कर शराब तस्करों पर की गई कार्रवाई 230 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स 30,000 पुलिस व पीएसी के जवान चुनाव ड्यूटी में रहेंगे तैनात 55 पर किया जा चुका जिला बदर  दो पर गैंगस्टर कार्यवाही सवा करोड़ से अधिक की गईसंपत्ति की जा चुकी जप्त गोरखपुर। सामान्य निर्वाचन 2022 विधानसभा के छठवे चरण के मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा के निर्देशन में ड्रोन कैमरा से सर्वेक्षण करा कर दियारा क्षेत्रों में अवैध शराब तस्करों पर की जा रही कार्रवाई प्रत्येक मतदान केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स की देखरेख में चुनाव को सकुशल कराया जाएगा संपन्न समस्त संदिग्ध व्यक्तियों पर रखी जा रही पैनी नजर संदिग्ध व्यक्तियों को रेड कार्ड किया जा रहा जारी। हवाई सर्वेक्षण के बाद पुलिस ने शराब के ठिकानों पर दी दबिश व‍िधान सभा चुनाव में अवैध शराब की आपूर्ति रोकने के ल‍िए पुल‍िस ने ड्रोन से छापेमारी शुरू कर अवैध रूप से बन रही कच्‍ची शराब को नष्‍ट क‍िया। जिससे 3 मार...

DlightNews

*इन्द्रप्रस्थ कल्याण समिति कालोनी, चरगांवा में महापौर ने किया जनसम्पर्क तथा शत्-प्रतिशत मतदान करने का किया अनुरोध।*   *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)* गोरखपुर 25 फरवरी, 2022: महापौर सीताराम जायसवाल ने क्षेत्रीय पार्षद संतराज शर्मा, पार्षद आनन्दवर्धन सिंह, अमरनाथ यादव के साथ वार्ड सं0 06 चरगांवा के अन्तर्गत मुहल्ला इन्द्रप्रस्थ कालोनी में आगामी चुनाव में मतदान करने हेतु जनसम्पर्क किया तथा उपस्थित नागरिकों से आगामी चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने का अनुरोध किया गया। उपस्थित क्षेत्रीय जनता ने महापौर को भरोसा दिलाया चुनाव में सभी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे तथा शत-प्रतिशत मतदान करेंगे। क्षेत्रीय जनता द्वारा महापौर को कालोनी की कुछ समस्याओं से भी अवगत कराया गया महापौर ने उपस्थित जनता से कहा कि चुनाव के बाद जो भी समस्याएं होगी उनका नियमानुसार कार्यवाही करते हुए निस्तारण कराया जाएगा आप सभी को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी।  उक्त अवसर पर महापौर सीताराम जायसवाल के साथ पार्षद संतराज शर्मा, आनन्दवर्धन सिंह, अमरनाथ यादव, केशर सिंह अध्यक्ष इन्द्रप्र्र्रस्थ कल्याण समिति, नेबूलाल चौध...

DlightNews

उत्तरप्रदेशगोरखपुर गोरखपुर: चोरी के आरोप में शातिर अभियुक्त गिरफ्तार। गोरखपुर: चोरी के आरोप में शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 70हमसं00 रु0 व मोबाईल बरामद। गोरखपुर | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम मे, पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में मुझ थानाध्यक्ष के निर्देशन मे थाना पीपीगंज पुलिस द्वारा अभि0 सूरज सिंह बघेल पुत्र स्व0 रामनाथ सिंह निवासी मुबारकपुर टोला मोजा जंगल कौडिया थाना पीपीगंज गोरखपुर कस्बा पीपीगंज थाना पीपीगंज,गोरखपुर संबंधित मु0अ0सं0 35/22 धारा 380,411 भादवि थाना पीपीगंज,गोरखपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।  गिरफ्तार अभियुक्त का नाम  सूरज सिंह बघेल पुत्र स्व0 रामनाथ सिंह निवासी मुबारकपुर टोला मोजा जंगल कौडिया थाना पीपीगंज गोरखपुर । बरामदगी एक अदद रेडमी मोबाइल  7000 रु0 नकद । घर आपराधिक इतिहास  1.    मु0अ0सं0- 35/22 धारा 380,411 भादवि थाना पीपीगंज, गोरखपुर 2.    मु0अ0सं0 247/16 धारा 392,411 भादवि थाना गोरखनाथ, गोरखपुर 3....

DlightNews

मिहिजाम सहित आस पास के क्षेत्रों में अचानक आई धूल भरी बारिश से लोग जहां तहां ही छिप गए। आसमान में बादल इस कदर गरजने लगा की लोग अपने अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गया। आसमान से गर्जन के साथ बिजली भी खूब चमका। आंधी पानी के कारण मिहिजाम शहर का बिजली भी गुल हो गया। वही दूसरी तरफ मिहिजाम शहर के कई हिस्सों में वर्षा का पानी नाला जाम रहने के कारण पानी जाम होकर सड़क पर आ गया। जिससे लोग ये कहने लगे कि बिना मौसम के बारिश में मिहिजाम के नाला का यह स्थिति है।इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बारिश के मौसम में शहर की स्थिति क्या हो जाता है। बारिश का हालत यह था की कभी रुक रुक कर तो कभी खूब बारिश हो रहा था। तेज आंधी के कारण मिहिजाम स्टेशन रोड के डिवाइडर पर लगे कई छोटे बड़े पेड़ भी उखड़ कर गिर गया। पेड़ गिरने से आवागमन बाधित चित्तरंजन स्टेशन रोड पर तेज आंधी पानी में पेड़ रोड पर गिर गया। जिस कारण इस रोड पर कुछ घंटे के लिए लोगों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। किसी तरह रोड पर से गिरे हुए पेड़ को साइड किया गया। तब जाकर आवागमन चालू हो सका।,REPORT. ANIMESH SAMANTA. STATE HEAD WEST BENGAL ...

DlightNews

*श्री सोमनअधिकारी ने बतौर वक्ताग्रामीण पुनर्वास सेवाएं एवं उपलब्धता के बारे में अभिभावक संगोष्ठी श्रृंखला 172 मैं रखी अपनी बातें।* *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)* गोरखपुर 24 फरवरी 2922इस वेबीनार का आयोजन सी.आर.सी. गोरखपुर में किया गया।  बतौर मुख्य वक्ता श्री  सोमन अधिकारी विशेष शिक्षक , पश्चिम बंगाल से अपनी बात रखते हुए बताया कि ग्रामीण परीक्षेत्र में पुनर्वास सेवाएं दिव्यांगों को उपलब्ध कराने हेतु बहुत व्यापक स्तर पर जागरूकता एवं प्रबंधन की जरूरत है एवं दैनिक जीवन की क्रिया विधियां जैसे ड्रेस अप , खानपान के तरीके, गर्दन की मांसपेशियों के संबंध में तथा विभिन्न प्रकार के एक्टिविटीज जिससे वह आसानी से अपने जरूरतों को पूरा कर सकें एवं खुद को सशक्त कर सकें के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। सीआरसी गोरखपुर की रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने कहा कि  इस तरह के कार्यक्रम की जरूरत ग्रामीण लोगों के लिए लाभप्रद है जिनकी पहुंच आसानी से ग्रामीण अंचल तक पहुंच सकती है।आज के कार्यक्रम समन्व...

DlightNews

*सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति के तत्वावधान में सूर्यकुण्ड धाम सरोवर पर 311वीं गंगा आरती की गई। और  मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।*  *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)* गोरखपुर24 फरवरी 2022 सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति के तत्वावधान में सूर्यकुण्ड धाम सरोवर पर साप्ताहिक गंगा आरती का आयोजन किया गया।समिति के स्वयंसेवको के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। मतदाता सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक रहें।  सभी लोगों ने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं को बनाए रखने के लिए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। विगत कई वर्षों से चल रही महाआरती के क्रम में गुरुवार को 311वीं गंगा आरती वैदिक मंत्रोचार के बीच की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर अपनी आस्था व श्रद्धा निवेदित की। कार्यक्रम मे कोविड-19 को ध्यान में रखकर इसका पूर्ण रूप से पालन किया गया। सबसे पहले मुख्य मंदिर में भगवान लक्ष्मी नारायण की पूजन अर्चन की गई। इसके बाद मां गंगा, भोलेनाथ, हनुमान जी, भग...

DlightNews

*चाइल्ड लाइन वालंटियर की बैठक सेंट जोसेफ स्कूल कैंपस सिविल लाइन में आयोजित की गई।*  *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)* गोरखपुर 24 फरवरी 2022 बैठक की शुरुआत सामूहिक प्रार्थना और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। चाइल्डड लाइन के सह निदेशक फादर मैथ्यू ने चाइल्डलाइन गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। यूनिसेफ की तकनीकी सलाहकार सितारा सिद्दीकी ने बालश्रम योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। साइबर थाने से सब इंस्पेक्टर सुनीता सिंह जी ने साइबर क्राइम से संबंधित समस्याओं और हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगर किसी बच्चे के साथ कोई घटना होती है तो आप इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन 1098 को दे सकते हैं। आप सोशल प्रोफाइल को गोपनीय रखें और सुरक्षित रखें। सावधानी ही बचाव हैवॉलिंटियर्स ने भी अपने सुझाव एवं विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन नगर समन्वयक सत्य प्रकाश ने किया। सभीस्वयंसेवकों ने चाईल्ड लाइन गतिविधियों में सक्रिय सहयोग के लिए शपथ ली। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिविल चाइल्डलाइन के समन्वयक वीरेंद्र सिंह, रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक मैथ्यू केए और सभी चाईल्ड लाइन के कार्यकर्ता...

DlightNews

समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक पूर्व कैबिनेट मंत्री सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय चौहान चौरीचौरा विधानसभा के रामपुर रकबा ( मल्ल की छावनी )में 25 फरवरी को दिन में 11:00 बजे से होने वाली जनसभा को संबोधित करेंगे पार्टी जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ रामपुर रकबा पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

DlightNews

DlightNews

*रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक*       *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)* गोरखपुर 23 फरवरी 2022 ब्लाक पाली  के प्राथमिक विद्यालय बाघनगर गोल्हियां के बच्चों ने रैली निकालकर आगामी विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए ग्रामसभा के मतदाताओं को किया जागरूक । रैली को इंचार्ज प्रधानाध्यापिका शीला निषाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।      जनपद गोरखपुर में आगामी 3 मार्च को विधानसभा का चुनाव होने वाला है और मतदाता अधिक से अधिक अपने मतों का प्रयोग करें इसके लिए हर जगह मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी परिप्रेक्ष्य में पाली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बाघनगर गोल्हियां के बच्चों ने इंचार्ज प्रधानाध्यापिका शीला निषाद के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकाली गई और सभी मतदाताओं को मत देने के लिए शपथ भी दिलाया गया । इस मौके पर इंचार्ज प्रधानाध्यापिका  शीला निषाद , सहायक अध्यापक  शिवेंद्र प्रताप सिंह, शिक्षामित्र रामनगीना निषाद व सरिता यादव उपस्थित रहीं ।

DlightNews

रुदावल से कृष्णा गर्ग की रिपोर्ट बयाना कस्बे में मंगलवार को  अग्रवाल धर्मशाला मे फूड लाइसेंस शिविर का शुभारंभ उपखण्ड अधिकारी विनीता स्वामी व ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी एवं फ़ूड अधिकारी केशव देव गोयल ने गणेश जी की  प्रतिमा पर दीपप्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। मौके पर ही लाइसेंस बनाए गए और व्यापारियों को लाइसेंस दिए गए। इस मौके पर किराना परचून संघ महामंत्री सौरभ गर्ग, नरेश दमदमा, प्रमोद सिंघल,बयाना मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष रमन धाकड़, सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।

DlightNews

*विश्वनाथगंज विधानसभा के सपा प्रत्याशी सौरभ सिंह को नहीं मालूम है कि किस दिन होगा मतदान* *जबकि प्रतापगढ़ जिले में होना है 27 फरवरी का मतदान सोशल मीडिया पर प्रसारित एक पोस्टर में इनकी फोटो लगाकर प्रसारित किया गया है 27 मार्च को मतदान* *जनपद प्रतापगढ़ की चर्चित विधानसभा विश्वनाथगंज के समाजवादी प्रत्याशी हैं सौरभ सिंह यदि ऐसे विधायक जीत कर पहुंचेंगे विधानसभा तो विश्वनाथगंज विधानसभा का हो जाएगी मटिया मेंट* *सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर बना चर्चा का विषय इनकी धर्मपत्नी सुनैना सिंह जी मांग रही है अपने पति सौरभ सिंह के लिए क्षेत्र में टहल टहल कर  मांग रही है वोट* *विश्वनाथ गंज में भितर घाती खा किसी की रहे हैं और बजा किसी की रहे हैं* *ऐसे ही भीतर घाटियों का चलेगा साम्राज्य तो हो जाएगा विश्वनाथगंज विधानसभा का बंटाधार* *इस चुनाव में विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र में एक से बढ़कर एक गद्दार देखे जा रहे हैं यही हाल रहेगी तो प्रत्याशियों का हो जाएगा बंटाधार*धर्मेन्द्र दुबे प्रतापगढ़

DlightNews

उत्तर प्रदेश,रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह जी के सहजनवा विधानसभा पिपरौली में आगमन पर उमड़ा जनसैलाब। सहजनवा विधानसभा पिपरौली ब्लाक में रक्षामंत्री माननीय राजनाथ सिंह जी का आगमन दिनांक 22/2/22बहुत ही लकी तारीख में हुआ। ये पिपरौली ब्लाक के बगल में गायत्री मैरेज हॉल के ठीक सामने बनेहालीपैड पर सभा को संबोधित किए । उन्होंने ने भारतीय जनता पार्टी के उपलब्धियों को उजागर किया कहां कि यही एक पार्टी है जो बिना भेदभाव   बिना जाति, धर्म से उपर उठकर सबका साथ सबका विकास किया सबको समान नजरिया से देखते हुए सभी योजनाओं कालाभसभीतक पहुंचाया।इस सरकार द्वारा दिए गए सहयोग को डायरेक्ट लोगों तक उनके खाते को मध्यमा से उनके बैंक खाते में डाला। जबकि ऐसा सुविधा किसी अन्य सरकार में नहीं था अन्य सरकार में जोभी लाभ आता था एक रूपए में 15पैसे ही लाभ जनता को मिल पाता था शेष 85पैसे का बंदरबाट हो जाता था।इस सरकार मेंफ्री का  राशन महीने में 2बार दिया जा रहा है मकान बिहिन पात्र को सर ढकने के लिए पक्के मकान दिए जा रहे हैं , पानी, सड़क, बिजली का भी ये सारी सुविधाएं कालाभ दिया गया है। गांव में बनी स...

DlightNews

डी लाइट न्यूज़ से ब्यूरो चीफ प्रयागराज से अभिषेक पांडे की खास रिपोर्ट प्रयागराज के विधानसभा कोरांव के लेडियारी बाजार में शिव जीयावन इंटर कॉलेज में भारत के गृहमंत्री अमित साह ने रैली को संबोधित किया अमिता ने कहा कि अगर यूपी में योगी की सरकार बनती है तो बिजली का बिल माफ कर दिया जाएगा और छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन लैपटॉप स्कूटी यूपी सरकार देगी और योगी की सरकार यूपी में दलितों पिछड़ों और गरीबों का सम्मान किया है गुंडे अब जेल की सलाखों के अंदर है इस रैली में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे प्रयागराज की सांसद डॉक्टर रिता जोशी विधायक राजमनी कॉल त्योथर विधायक श्यामलाल त्रिवेदी मेजा प्रमुख  गंगा प्रसाद मिश्रा कोरांव प्रमुख मुकेश कॉल नारायण पांडे प्रधान शशि तिवारी कन्हैया लाल शुक्ला  विमल नारायण तिवारी प्रधान सर्वेश तिवारी सहसंयोजक मंत्री कुसुम केसरवानी जिला पंचायत सदस्य आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

DlightNews

भू माफियाओं के हौसले बुलंद श्मशान घाट, कब्रिस्तान, की जमीन को भी नहीं छोड़ रहे  भुमाफिया सुपर कॉरिडोर से लगा हुआ बोहरा कॉलोनी  मुस्लिम समाज के बरसों पुराने कब्रिस्तान पर भू माफियाओं द्वारा बेच दिय कब्रिस्तान की जमीन पर सैकड़ों प्लाट   गांधी नगर गृह निर्माण संस्था के प्रवीण जैन अधिकारी के संरक्षण में किया जा रहा है करोड़ों का घोटाला प्रशासन को लगाया जा रहा है चुना प्रबंधक फूलचंद पांडे डायरेक्टर नरेंद्र बक्शी द्वारा क्या जा रहा है बाले बाले कांड गांधी नगर गृह निर्माण संस्था से पीड़ित  करण सिंह नायक  जिला संवाददाता जीवन सिंह चौहान

DlightNews

आज दिनाक 22 फरवरी दिन मंगलवार को गाजीपुर सदर से समाजवादी पार्टी के प्रत्यासी श्री जय किसन साहू का समर्थन एवम उनके साथ गाजीपुर सदर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गावो में जाकर उन्हें भारी मतों से विजई बनाने हेतु प्रचार प्रसार जनसंपर्क करके किया गया इस दौरान लोगो को समाजवादी पार्टी के मैनफेस्ट्रो से संबंधित जानकारी भी दिया गया तथा यह बताया गया की यदि माननीय अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे तो पुरानी पेंशन की बहाली की जायेगी तथा वृद्धा पेंशन 1500 प्रतिमाह कर दिया जाएगा जिसे जानकर लोगो में काफी उत्साह दिखा तथा उनका पूरा समर्थन प्राप्त हुआ। जनसंपर्क के समय समाजवादी पार्टी के सदर गाजीपुर के प्रत्यासी श्री जयकिशन साहू, साहू कल्याण समिति गोरखपुर मंडल के महामंत्री जी के गुप्त, प्रोफेसर सी पी गुप्त, प्रोफेसर सूरज प्रकाश गुप्त, परमानंद गुप्त, चंद्रिका प्रसाद यादव, वशिष्ठ नारायण यादव, सी पी गुप्त, राजू गुप्त, तथा अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

DlightNews

*समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने बांसगांव विधानसभा के डवरपार में बूथ व सेक्टर प्रभारियों पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए हुई बैठक* *रिपोर्टर-बीपीमिश्र* गोरखपुर 22 फरवरी 2022 समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने बांसगांव विधानसभा के डवरपार में बूथ व सेक्टर प्रभारियों पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए हुई बैठक कोसंबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के कुशासन से देश का हर वर्ग परेशान है।भाजपा सरकार ने हर तरह से लोगों को पीड़ित किया है जिसका जवाब जनता इनको देगी।भाजपा की कुनीतियों से किसान, नौजवान, व्यापारी सभी नाराज हैं। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बेलगाम है। भाजपा की कोई भी चालाकी अब उसे सत्ता से बाहर जाने से नहीं रोक पाएगी। भाजपा ने नौकरी देने के झूठे आश्वासन देकर नौजवानों के सपने तोड़े हैं। कोरोना काल में गरीबों को अनाथ छोड़ दिया गया। श्रमिकों के पलायन और उस दौरान हुई मौतों को कौन भूल सकता है? भाजपा सरकार में व्यापारियों दुकानदारों का जीवन असुरक्षित है। भाजपा सरकार में  महिलाएं अपमानित है। कानून व्यव...

DlightNews

*युवा जनकल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने चलाया मतदाता जन जागरूकता हस्ताक्षर अभियान* *मतदान हमारी नैतिक जिम्मेदारी: कुलदीप पाण्डेय* *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)* गोरखपुर22 फरवरी 2022 सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौक चौराहे पर जन जागरूकता हेतु संगठन के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के साथ जन जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया।इस दौरान युवा समाजसेवियों ने  जनता से आगामी 3 मार्च को गोरखपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने हेतु बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने व स्वेच्छा से अपने मत का प्रयोग करने कि अपिल किये, तथा गोरखपुर जिला में 80 प्रतिशत मतदान करने में सहयोग प्रदान करने को कहा। पहले मतदान फिर जलपान के उद्देश्य से सैकड़ों मतदाता जनता ने हस्ताक्षर कर वोट प्रतिशत बढ़ाने कि सहमति प्रदान किये।युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि लोकतंत्र के महा पर्व में जनता के एक एक वोट बहुमूल्य है जिनको मतदान के दिन घर से बाहर निकल कर मताधिकार का स्वेच्छा से प्रयोग करना चाहिए। युवा मतदाता देश के कर्णधार है जिनको महाअभियान में सह...

DlightNews

*समाजवादी पार्टी केपूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय दीप नारायण यादव की पुण्यतिथि मनाई*  *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)* *समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर प्रखर समाजवादी चिंतक विचारक पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय दीप नारायण यादव की पुण्यतिथि जिलाध्यक्ष अवधेश यादव की अध्यक्षता में मनाई गई संचालन महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने किया नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि प्रखर समाजवादी चिंतक व विचारक कुशल समाजवादी नेता आजीवन गरीबों पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों मजलूमों शोषितों वंचितो के हित में कार्य करने में अपना पुरा जीवन समर्पित करने वाले स्वर्गीय दीप नारायण यादव की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन विनम्र श्रद्धांजलि इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अवधेश यादव कृष्ण कुमार त्रिपाठी जियाउल इस्लाम अखिलेश यादव राम सिंह नवीन यादव अशोक यादव मैना भाई सुरेश यादव सत्येंद्र नाथ गुप्ता पंकज शाही अशोक चौधरी बृजेश कुमार गौतम राम नारायण विद्रोही संजय सिंह सैंथवार गवीश दुबे ओम याद...

DlightNews

*सद्गुरु रामाश्रय दास महाविद्यालय पाली बाँसगाँव के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत  निकली रैली*  *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)* गोरखपुर 22 फ़रवरी 2022 सद्गुरु रामाश्रय दास महाविद्यालय पाली बाँसगाँव के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार  को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाल कर तीन मार्च को अधिक से अधिक मतदान करने का अनुरोध किए। मतदाता जागरूकता रैली में छात्र-छात्राओं ने सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो के नारा लगाते हुए भ्रमण कर मतदान करने के लिए लोंगो को प्रेरित किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य श्रवण कुमार मिश्र ,डॉ अखिलेश कुमार राय, सुधीर कुमार राय , उपेन्द्र धर द्विवेदी , अनिल कुमार राय, रविंद्र नाथ पांडेय, प्रभात पाठक , अखिलेश पासवान, उमेश गुप्ता , मनोज यादव, कामना पाण्डेय, नम्रता राय आदि लोग उपस्थित रहे।

DlightNews

इंदौर से पधारे बंजारा मजदूर संगठन के राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष एवं प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के राष्ट्रीय मिनिस्टर श्रीमान शंकर पवार जी का वाशिम जिला गांव कासोला मैं जोरदार स्वागत हुआ हमारे पवार साहब ने कहां है कि हमारा जो संगठन बंजारा मजदूर संगठन है हम गरीबों के हित में काम करते हैं जो भी गरीबों की समस्या है उसको हम आगे तक पहुंचाना चाहते हैं कोई भी गरीब को तकलीफ ना हो असंगठित लोगों को संगठित करेंगे किसी को घरकुल नहीं मिल रहा है किसी के राशन कार्ड नहीं बन रहे हैं किसी के जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है किसी गांव में रोड नहीं है किसी की वृद्धा पेंशन नहीं है ऐसे अनेक समस्याएं हमारा संगठन हरदम लड़ने को तैयार रहता है गरीबों की समस्या सुनने वाला यह बंजारा मजदूर संगठन और हर गरीब का बच्चा पढ़ाई करेगा पढ़ाई एक ऐसी चीज है ऐसी विद्या है जो पिएगा जो पड़ेगा वह शेर जैसा गुरु गुराऐगा

DlightNews

*सपा जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने चिल्लुपार विधानसभा में पार्टी के बूथ व सेक्टर प्रभारियों पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार प्रसार को और गति देने के लिए बैठक किया बैठक* *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)*  गोरखपुर 20 फरवरी 2022सपा जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने चिल्लुपार विधानसभा में पार्टी के बूथ व सेक्टर प्रभारियों पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार प्रसार को और गति देने के लिए बैठक किया बैठकको संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि आप सभी साथी प्रचार-प्रसार में और तेजी लाइए जनता भाजपा की जन विरोधी नीतियों से त्रस्त हो चुकी है आम आदमी का अधिकार है कि वह अपनी पीड़ा सरकार से कहे और सरकार का दायित्व है कि वह इस पीड़ा को सुने और उसका निदान करे। उन्होंने कहा कि यह सरकार इसके ठीक उल्टे आचरण कर रही है। भाजपा सरकार में महंगाई अपराध भ्रष्टाचार चरम पर है पेट्रोल डीजल खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं गैस सिलेंडर इतना महंगा हो गया कि गरीब गैस नहीं भरवा पा रहे हैं सपा सरकार में हर घर को तीन सौ यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, हर फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा, पन्द्रह दिन में गन्ना किस...

DlightNews

*साहू  कल्याण समिति गोरखपुर मंडल के जनसंपर्क किया गया।* *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)*    गोरखपुर20 फरवरी  तमकुही विधान सभा में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे श्री उदयराज गुप्त जी के साथ साहू  कल्याण समिति गोरखपुर मंडल के महामंत्री जी के गुप्ता, डॉ. सी. पी. गुप्ता, डॉ. सूरज गुप्ता तथा साहू समाज कुशीनगर के हजारों स्वजातिय बंधुओ द्वारा तमकुही विधान सभा के विभिन्न गावो में उदयराज गुप्त को भारी मतों से विजई बनाने हेतु जनसंपर्क किया गया। इस अवसर पर साहू समाज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख फाजिलनगर तथा सुरेंद्र गुप्ता पूर्व ब्लॉक प्रमुख फाजीलनार, जे एल गुप्त, लवकुश गुप्त, तथा अनेको साहू समाज के लोग सम्मलित हुए।

DlightNews

*‌बी एन किड्स अकेडमी स्कूल में मतदाता जागरूकता हेतु युवा समाजसेवी ने दिलाई संकल्पराष्ट्र हित में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें मतदाता: कुलदीप पाण्डेय* *रिपोर्टर-बीपीमिश्र* गोरखपुर 19 फरवरी 2022  मतदाता जन जागरूकता संदेश अभियान के तहत गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी व युवा जनकल्याण समिति नामक संगठन के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने बी एन किड्स अकेडमी जूनियरहाईस्कूल स्कूल के छात्रों व अध्यापकों के बीच पहुंचे।युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने इस दौरान उपस्थित स्कूल के बच्चों में मतदान जागरूकता संदेश से परिचय कराया,तथा उनको अपने परिवार रिस्तेदारों व आस-पास  के बड़े बुढ़े व जवानों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. स्कूल में जूनियर तक के सैकड़ों बच्चों ने मतदान जागरूकता पर्चा व हैण्ड पोस्टर लेकर समाज में मतदान करने के लिए जनमानस में संदेश देने हेतु संकल्प लिए।मतदान है महादान को समाज सेवी कुलदीप पाण्डेय ने लोकतंत्र के लिए हितकर बताया तथा राष्ट्र के विकास व उत्थान में सहयोगी बनने कि सीख दिये। युवा समाजसेवी ने छात्रों को अपने परिवार द्वारा मतदान करने के प्रति जाग...

DlightNews

*सी  स्काई  फॉउंड़ेशन के द्वारा  हाटा कुशी नगर मे स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया*  *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)* गोरखपुर 19 फरवरी 2022सी  स्काई  फॉउंड़ेशन के द्वारा  हाटा कुशी नगर मे स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था ।ज़िसमे जिला हॉस्पिटल ब्लड बैंक गोरखपुर की टीम  के द्वारा सम्पन्न कराया गया ज़िसमे लोगो ने बढ चढ कर हिस्सा  लिया और रक्तमित्र बनकर लोगो लोगो की मदत करने के लिए आगे आये आज के रक्तमित्र हैं  सुधीर मधेशिया, राजन कुश्वाहा,संदीप कुमार , विक्रम  सिंह , अशुमान शुक्ला , धर्मेन्द्र  शैनी , राहुल वर्धमान , आखिलेश वरनवाल , रितेश सिंह , आदित्य प्रकाश गुप्ता , कृष्ण मोहन सिंह ,अखलेश सिंह , मनीष मधेशिया , मुकेश सिंह , राजा  मधेशिया , किशन मद्देशिया , राहुल  सिंह , गौरव सिंह , मो . सारिक , शैलेन्द्र कुमार गौतम इत्यादी लोगो ने रक्तदान किया ज़िसमे ब्लड बैंक की टीम का बहुत ज्यादा सहयोग रहा सी स्काई  फॉउड़ेशन  के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार  सिंह , और कुशीनगर अध्यक्ष सी.ए. शक्ति सिंह व  अन्य...

DlightNews

*डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज से जिला चित्रकूट रिपोर्टर राज ललन यादव की खास रिपोर्ट*      *ब्रेकिंग न्यूज़* *02 अभियुक्तों के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब व 22 क्वार्टर देशी शराब बरामद* *आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चित्रकूट श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 02 अभियुक्तों के कब्जे से लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की ।* *(i).* उ0नि0 श्री राधेश्याम यादव थाना मारकुण्डी तथा उनकी टीम द्वारा 01 अभियुक्त को 22 अदद क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना मारकुण्डी में धारा 60 आबकारी अधिनियम अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । *(ii).* उ0नि0 श्री प्रभूनाथ यादव थाना बरगढ़ तथा उनकी टीम द्वारा 01 अभियुक्त को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना बरगढ़ में धारा 60 आबकारी अधिनियम अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

DlightNews

************** देवास से राजेंद्र योगी की रिपोर्ट *पुरानी पेंशन बहाली के संदर्भ में बागली विधायक को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के तत्वधान में भाजपा कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा* *बागली* !अध्यापक शिक्षक संवर्ग की विभिन्न लंबित मांगों के संबंध में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रांत अध्यक्ष श्री भरत पटेल एवं देवास जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह सेंधव के मार्गदर्शन में बागली ब्लॉक अध्यक्ष बुरहानुद्दीन बोहरा द्वारा बागली विधायक माननीय श्री पहाड़ सिंह कन्नोजे को स्थानीय विधायक प्रतिनिधि श्री कमल यादव के कार्यालय पर माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया इस अवसर पर सचिव सुभाष मालवीय उपाध्यक्ष सुनील पाटीदार सह सचिव भारत भीलवार सत्येंद्र पाल भाटिया आशीष यादव जवाहर पाटीदार श्रीमती प्रमिला भंवर श्रीमती निशा योगी श्रीमती सरोज जौहरी दीपक परिहार आशिक शाह मुन्नालाल वास्केल गेंदालाल मालवीय पवन पचोरिया दिलीप पचोरिया पप्पू सिंह कर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे! **********

DlightNews

*सेवा भारती द्वारा बिटिया की शादी धूमधाम से संपन्न*  रिपोर्टर कृष्णा गर्ग रुदावल                        *🙏🏻🙏🏻कन्यादान महादान।।* :- आज सेवा भारती कामां एवं श्री संस्कार मानव सेवा समिति के तत्वाधान में जन सहयोग से कामां निवासी मोनिका  की शादी कोसी कला निवासी विष्णु के साथ संपन्न हुई। सभी  समाजों द्वारा कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर के सहयोग प्रदान किया गया । जिसमें  बघेल समाज , जैन समाज, प्रजापति समाज ,सैनी नवयुवक मंडल लाला मोहल्ला, ज्यान्टस ग्रुप ऑफ कामवन , यथार्थ सेवा समिति , अग्रवाल समाज, जांगिड़ ब्राह्मण समाज , मीणा समाज, जाटव समाज , ट्रक यूनियन कामां , पंजाबी राजपूत समाज सहित कामाँ बस्ती के प्रबुद्ध जनों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर  वर-वधू को स्नेही आशीर्वाद प्रदान कर वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी गई ।कार्यक्रम में प्रवीण जी क्रांति जिला प्रचारक डीग, नीरज  मेवात प्रचारक अलवर भरतपुर , रमन जी आर्य हिंदू जागरण मंच ,निहाल मीणा मीणा समाज कामां सहित सभी कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे । ...

DlightNews

डी लाइट न्यूज़ से ब्यूरो चीफ प्रयागराज से अभिषेक पांडे की खास रिपोर्ट योगेश शुक्ला के प्रथम आगमन पर कोराव विधानसभा में उनका शानदार स्वागत किया गया नारायण पांडे पूर्व प्रधान शशि तिवारी हौसला और तमाम बीजेपी कार्यकर्ताओं ने योगेश शुक्ला जी को माल्यार्पण करके स्वागत किया बता दें कि योगेश शुक्ला कांग्रेश से बीजेपी में आए हुए हैं इस समय योगेश शुक्ला जी कोराव और मेजा मे भारतीय जनता पार्टी का प्रचार कर रहे हैं

DlightNews

*समाजवादी पार्टी शहर विधानसभा के प्रभारी छात्र सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह ने गोरखपुर पहुंच कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की*  *रिपोर्टर-बीपीमिश्र* समाजवादी पार्टी शहर विधानसभा के प्रभारी छात्र सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह ने गोरखपुर पहुंच कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक  कर पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती सुभावती शुक्ला को जीत दिलाने के लिए पार्टी जिलाध्यक्ष अवधेश यादव महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी सहित संचालन समिति के नेताओं तथा पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए के बैठक किया बैठक में चुनाव को गति देने डोर टू डोर जनसंपर्क जनसभा नुक्कड़ सभा वर्चुअल प्रचार-प्रसार की रणनीति पर चर्चा हुई इस दौरान प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष अवधेश यादव कृष्ण कुमार त्रिपाठी जियाउल इस्लाम अखिलेश यादव इनामुल्ला खान शहाब अंसारी हाजी शकील अंसारी जावेद खान पंकज शाही सिंहासन यादव अशोक यादव ओम यादव अरविंद शुक्ला अमित शुक्ला सुनील श्रीवास्तव कपिस श्रीवास्तव राम सिंह मैना भाई राजीव पांडे शिवाजी शुक्ला सत्यनारायण गुप्ता राहुल गुप्ता अशोक चौधरी...

DlightNews

*सपा जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने सहजनवांविधानसभा के सतुआभार में पार्टी के प्रत्याशी यशपाल रावत के समर्थन में जनसभा* *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)* गोरखपुर 18 फरवरी 2022 सपा जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने सहजनवांविधानसभा के सतुआभार में पार्टी के प्रत्याशी यशपाल रावत के समर्थन में जनसभा*को संबोधित करते हुए  कहा कि 2022 का विधानसभा चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है। आप सभी साथी पार्टी प्रत्याशियों को जिताने में जी-जान से जुटे रहे और भाजपा की सच्चाई से जनता को अवगत कराएं भाजपा सरकार की कुनीतियों से समाज का हर वर्ग त्रस्त है। सभी वर्गों के लोग असुरक्षित है। अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने पर ही सभी वर्ग खुशहाल और समृद्ध होगा। विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जनता का प्रबल समर्थन मिल रहा है।भाजपा लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहती है। भाजपा आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रहीं है। जब सरकारी संस्थान नहीं रहेंगे तो संविधान के अनुसार हक और सम्मान कैसे मिलेगा। नौजवानों को नौकरियां कहां मिलेंगी।भाजपा ने किसानों, नौजवानों, पिछड़ों, दलितों, व्यापारियों का अपमान किया है। भाजपा समाज में झगड़ा लगाने ...

DlightNews

*कांग्रेस का किला ध्वस्त होने वाला है यह कार्य जनता करेगी*  *ब्रेकिंग चुनाव प्रतापगढ़* *रामपुर संग्रामगढ़ में कांग्रेस का किला ढहने वाला है जनता जनार्दन ऊब चुकी है*नागेश सिंह* *बिधानसभा राम खास में भाजपा प्रत्याशी नागेश सिंह उर्फ छोटे सरकार  की लडाई आमने सामने* *पिछला बिधान सभा चुनाव मात्र 16000 मतों से हारे हुए थे चुनाव*  *रमेश सिंह पूर्व प्रमुख के छोटे भाई है भाजपा प्रत्याशी नागेश सिंह उर्फ छोटे सरकार*  *जानता अबकी बार बदलाव करेगी नागेश सिंह*  धर्मेन्द्र दुबे  प्रतापगढ

DlightNews

ब्रेकिंग चुनाव  विश्वनाथगंज विधानसभा के भाजपा अपना दल यस के संयुक्त प्रत्याशी जीत लाल पटेल का धमाकेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल बहुत बड़े बड़े धनवान करोड़ों रुपया लेकर के बहन अनुप्रिया के पास परिक्रमा कर रहे थे हमने तो सपने में भी नहीं सोचा था कि हम चुनाव लड़ेंगे होर्डिंग लगवाया था कार्यकर्ताओं ने पूछा कि अध्यक्ष जी अबकी बार चुनाव नहीं लड़ोगे तो कब लाडोगे राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया जी ने मुझे टिकट दिया और मैं बड़े-बड़े धन वालों को पीछे छोड़ दिया आज आपके सामने चुनाव मैदान में हूं   जीत लाल पटेल अभी तक कोई इनका नाम तक नहीं जानता था ना किसी के दरवाजे पर गए थे जो कई वर्षों से विश्वनाथ दिन विधानसभा में निरंतर जनसंपर्क कर रहा था उसे टिकट ना मिला और मुझे टिकट मिल गया धर्मेंद्र दुबे पत्रकार प्रतापगढ़