*बसंत पंचमी के पावन पर्व पर स्वर सागर संगीत विद्यालय संबद्ध प्रयाग संगीत समिति ने मॉ सरस्वती की पूजा-अर्चना विधि विधान से की गई*
*रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)*
गोरखपुर 05 फरवरी 2022बसंत पंचमी के पावन पर्व पर स्वर सागर संगीत विद्यालय संबद्ध प्रयाग संगीत समिति ने मॉ सरस्वती की पूजा-अर्चना विधि विधान से की गई इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत किया
अध्यक्ष सुनीषा श्रीवास्तव ने माता शारदे वर दे गीत प्रस्तुत किया
पिन्टु श्रीवास्तव ने हे वीणा वादिनी मॉ, ईशान खरे ने हंस वाहिनी वो माता ,समीर जसवने करुणामयी वरदायीनी मॉ , ज्योति मिश्रा ने हे मॉ वर दे ,अमन श्रीवास्तव ने राम जी आप पधारे , सत्यभामा ने काली कमली वाला आदि गीत गाकर मॉ शारदे का वंदन किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर ठाकुर भरत एवं विशिष्ट अतिथि विजय खेमका , दुर्गेश त्रिपाठी रहे
Comments
Post a Comment