**************
देवास से राजेंद्र योगी की रिपोर्ट
*पुरानी पेंशन बहाली के संदर्भ में बागली विधायक को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के तत्वधान में भाजपा कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा*
*बागली* !अध्यापक शिक्षक संवर्ग की विभिन्न लंबित मांगों के संबंध में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रांत अध्यक्ष श्री भरत पटेल एवं देवास जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह सेंधव के मार्गदर्शन में बागली ब्लॉक अध्यक्ष बुरहानुद्दीन बोहरा द्वारा बागली विधायक माननीय श्री पहाड़ सिंह कन्नोजे को स्थानीय विधायक प्रतिनिधि श्री कमल यादव के कार्यालय पर माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया इस अवसर पर सचिव सुभाष मालवीय उपाध्यक्ष सुनील पाटीदार सह सचिव भारत भीलवार सत्येंद्र पाल भाटिया आशीष यादव जवाहर पाटीदार श्रीमती प्रमिला भंवर श्रीमती निशा योगी श्रीमती सरोज जौहरी दीपक परिहार आशिक शाह मुन्नालाल वास्केल गेंदालाल मालवीय पवन पचोरिया दिलीप पचोरिया पप्पू सिंह कर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे!
Comments
Post a Comment