*साहू कल्याण समिति गोरखपुर मंडल के जनसंपर्क किया गया।*
*रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)*
गोरखपुर20 फरवरी तमकुही विधान सभा में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे श्री उदयराज गुप्त जी के साथ साहू कल्याण समिति गोरखपुर मंडल के महामंत्री जी के गुप्ता, डॉ. सी. पी. गुप्ता, डॉ. सूरज गुप्ता तथा साहू समाज कुशीनगर के हजारों स्वजातिय बंधुओ द्वारा तमकुही विधान सभा के विभिन्न गावो में उदयराज गुप्त को भारी मतों से विजई बनाने हेतु जनसंपर्क किया गया। इस अवसर पर साहू समाज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख फाजिलनगर तथा सुरेंद्र गुप्ता पूर्व ब्लॉक प्रमुख फाजीलनार, जे एल गुप्त, लवकुश गुप्त, तथा अनेको साहू समाज के लोग सम्मलित हुए।
Comments
Post a Comment