दर्जनों गांवों में जनसंपर्क किए भाजपा प्रत्याशी।
सहजनवा, गोरखपुर। सहजनवा विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप शुक्लाआज पिपरौली मंडल के दर्जनों गांवों में डोर टू डोर जनसंपर्क करके भाजपा के पक्ष में वोट डालने का निवेदन किए। भाजपा प्रत्याशी प्रदीप शुक्ला द्वारा पिपरौली मंडल के उतरीं कोलिया, दक्षिणी कोलिया, बरहुआ,साथीपार, गीडा सेक्टर 5,
नेवास,रवतापार उर्फ सरैया ,झुगिया सहित कई गांवों में डोर टू डोर
सम्पर्क करके केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच बताते हुए भाजपा के लिए वोट मांगा गया इस दौरान भाजपा प्रत्याशी प्रदीप शुक्ला ने कहा आज केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा बिना किसी भेद भाव के सबका विकास किया जा रहा है भाजपा समाज के अंतिम व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य कररहीहै। इस दौरान पिपरौली ब्लाक प्रमुख दीलीप यादव, जिला उपाध्यक्ष छोटेलाल मौर्य, कार्यालय मंत्री जनार्दन श्रीवास्तव,रबिसिह, फणेद्र सिंह बबलू, धर्मराज गौड़ ,पवन गौड़, अवधेश यादव, शिवसागर शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता साथ रहे। रिपोर्टर, रबिंद्रनिषाद, गोरखपुर।
Comments
Post a Comment