उत्तरप्रदेश
गोरखपुर में गैंगस्टर एक्ट में वांछित कच्ची शराब का सरगना अपने एक साथी के साथ गिरफ्तार।
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने व अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में व रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना राजघाट जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में दिनांक 13 फरवरी 2022 को थाना क्षेत्र में गंभीर अपराधों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में चौकी प्रभारी टीपी नगर अनूप मिश्र द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तगण 1- श्रीचंद्र निषाद पुत्र स्वर्गीय रामप्यारे निषाद निवासी चकरा दोयम थाना राजघाट जनपद गोरखपुर 2- वीरेंद्र निषाद पुत्र शुभकरण निषाद निवासी झड़वा थाना रामगढ़ ताल जनपद गोरखपुर हरबर्ट बंदे तिराहे से समय करीब 11:05 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई किया गया है। रिपोर्टर, रबिंद्रनिषाद, गोरखपुर।
Comments
Post a Comment