ब्रेकिंग प्रतापगढ़
*दबंगों ने असहाय कुनबा पर तोड़ रहे लाठी* ।
*दंबगो के सामने बेबस दिख रही थाना उदय पुर की खाकी* ।।
■ न्याय के लिए पीड़ित कुनबा दर-दर खा रहा ठोकरें ■
*मामला उदयपुर थाना का*
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे नेवली रेहुआ लालगंज की निवासी गीता देवी पत्नी अजीत प्रताप न्याय के लिए जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ से गुहार लगा रही है पीड़िता का आरोप है कि बीते 9 फरवरी को गांव के दबंगो ने उसके बेटे को बुरी तरह मारा-पीटा जिसकी शिकायत थाना उदयपुर में की परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई शिकायत करने के बाद उपरोक्त दबंग आग बबूला हो गए और दिनांक 10 फरवरी को पीड़िता गीता देवी को उसके घर में घुसकर आधा दर्जन लोग उसको तथा उसके छोटे-छोटे बच्चों को बुरी तरह पीटा हल्ला गुहार पर गांव के अन्य लोगों के पहुंचने पर किसी तरह पीड़िता की जान बची दंबगों ने एलानिया धमकी दी कि अब कही शिकायत की तो पूरे परिवार को भून दूँगा जबकि इन दबंगों में कई लोगों के ऊपर गुंडा एक्ट की कार्यवाही भी चल रही है बड़ा सवाल क्या उदयपुर पुलिस किसी बड़ी घटना के इंतजार में है आखिर क्यों नहीं महिला की शिकायत पर हुआ उसका मेडिकल क्यों नहीं की गई अब तक दबंगों पर कार्यवाही तमाम सवाल गूंज रहे हैं जिसकी जवाबदेही थाना अध्यक्ष उदयपुर और पुलिस महकमा प्रतापगढ़ की बनती है यदि समय रहते उक्त प्रकरण में कड़ी कार्यवाही न की गई तो आने वाले समय में पीड़ित कुनबे को शिकायत करने का फल जान देकर चुकाना पड़ेगा मामले को लेकर आम जनमानस में शासन प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है ।
*वीके सिंह ब्यूरो चीफ सावन साहिल प्रतापगढ़*
Comments
Post a Comment