*सेवा भारती द्वारा बिटिया की शादी धूमधाम से संपन्न*
रिपोर्टर कृष्णा गर्ग रुदावल
*🙏🏻🙏🏻कन्यादान महादान।।* :- आज सेवा भारती कामां एवं श्री संस्कार मानव सेवा समिति के तत्वाधान में जन सहयोग से कामां निवासी मोनिका की शादी कोसी कला निवासी विष्णु के साथ संपन्न हुई। सभी समाजों द्वारा कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर के सहयोग प्रदान किया गया ।
जिसमें बघेल समाज , जैन समाज, प्रजापति समाज ,सैनी नवयुवक मंडल लाला मोहल्ला, ज्यान्टस ग्रुप ऑफ कामवन , यथार्थ सेवा समिति , अग्रवाल समाज, जांगिड़ ब्राह्मण समाज , मीणा समाज, जाटव समाज , ट्रक यूनियन कामां , पंजाबी राजपूत समाज सहित कामाँ बस्ती के प्रबुद्ध जनों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर वर-वधू को स्नेही आशीर्वाद प्रदान कर वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी गई ।कार्यक्रम में प्रवीण जी क्रांति जिला प्रचारक डीग, नीरज मेवात प्रचारक अलवर भरतपुर , रमन जी आर्य हिंदू जागरण मंच ,निहाल मीणा मीणा समाज कामां सहित सभी कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment