*सबसे कम उम्र के प्रत्याशी होंगे जन अभियान पार्टी के मोहम्मद मिन्नतुल्लाह ई.मिन्नत गोरखपुरी*
*रिपोर्टर-(बी.पी.मिश्र)*
गोरखपुर09 फरवरी 2022 शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी,शायर, साहित्यकार एवं लेखक व मंच संचालक राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ-भारत मोहम्मद मिन्नतुल्लाह ई मिन्नत गोरखपुरी को जन अभियान पार्टी ने ३२३ गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा से बनाया है अपना प्रत्याशी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जन अभियान पार्टी अनूप शुक्ला ने बताया कि मोहम्मद मिन्नतुल्लाह ई मिन्नत गोरखपुरजिस तरह से समाज में लगकर निस्वार्थ भाव से सामाजिक काम करते हैं और अपनी साहित्यिक सेवाओं की वजह से और देश और देश में सुप्रसिद्ध है। मिन्नत गोरखपुरी की उम्र 26 वर्ष और मुझे आशा है कि गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के युवा प्रत्याशी होंगे। इसको देखते हुए जन अभियान पार्टी उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। और विश्वास गोरखपुर की जनता अपना आशीर्वाद जरूर देखें और अपनी आवाज बुलंद विधानसभा भेजेगी। टिकट मिलने के बाद मोहम्मद मिन्नतुल्लाह मिन्नत गोरखपुरी ने राष्ट्रीय नेतृत्व का धन्यवाद किया। और कहां की उन पर जो भरोसा करके पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है वह जन-जन तक जाएगी और पार्टी की घोषणा पत्र को और नीतियों से लोगों को अवगत कराएंगे और उनसे अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।
Comments
Post a Comment