विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान
*प्रतापगढ़* विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस सक्रीय हो गयी है । पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में शनिवार को बढ़नी तिराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने दुपहिया और चार पहिया वाहनों पर विशेष नजर रखी। चार पहिया वाहनों की जहां डिग्गी खुलवाकर चेक की गयी तो वहीं बाइक पर सवार लोगों की तलाशी ली गयी । अचानक लगे चेकिंग अभियान से खासा हड़कंप मच गया। बढ़नी तिराहे पर चेकिंग होता देख कई बाइक सवार रास्ता बदलकर निकलने को मजबूर हुए। एसआई रविन्द्र कुमार यादव और कांस्टेबल दिनेश यादव टीम के साथ सघन चेकिंग की। एसआई रवींद्र कुमार यादव ने बताया कि विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही अराजकता फ़ैलाने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। चुनाव को देखते हुए एसआई रवींद्र कुमार यादव अपने क्षेत्रों में चुनाव की मजबूती के लिए कार्य कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment