जेडी टीबी डॉ महेंद्र सिंह द्वारा जनपद प्रतापगढ़ में की गई समीक्षा बैठक।
क्षय रोग के सभी इंडिकेटर्स पर किया गया विस्तृत अवलोकन।
आरटीपीएमयू वाराणसी जेडी टीबी डॉ महेंद्र सिंह द्वारा प्रतापगढ़ जनपद में टीबी के सभी इंडिकेटर्स पर विस्तृत रूप से टी यू वाइज समीक्षा की गई,एवं जनपद की रैंकिंग में सुधार लाने को कहा गया। जनपद की समीक्षा में एसीएमओ एवं उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर एस के सिंह, जिला क्षय रोग केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय बहादुर पटेल, पाथ कंसलटेंट प्रवीण सिंह,जिला कार्यक्रम समन्वयक हेमंत शुक्ला, जिला पीपीएम समन्वयक रामेंद्र तिवारी,पीएमडीटी कोऑर्डिनेटर विजय राज मिश्रा,अकाउंटेंट प्रदीप घुले,डीईओ सरवर हुसैन एवं सभी टीबी यूनिट के सुपरवाइजर एवं टीबी एचबी उपस्थित रहे। तत्पश्चात जेडी द्वारा जिला क्षय रोग केंद्र का निरीक्षण किया गया एवं प्रयोगशाला में उपास्थित लैब टेक्नीशियन वीना एवं मिथुन से सीबीनॉट एवं ट्रूनाट की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया।
Comments
Post a Comment