*चाइल्ड लाइन गोरखपुर की नोडल संस्था दिशा बस्ती और पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन*
*रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)*
गोरखपुर 12 फरवरी 2022चाइल्ड लाइन गोरखपुर की नोडल संस्था दिशा बस्ती और पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजनसेंट जोसेफ स्कूल सिविल लाइन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चाईल्ड लाइन कार्यकर्ताओं को कार्य करने के दौरान आ रही चुनौतियों, डॉक्यूमेंटेशन, किशोर न्याय अधिनियम 2015 और पोक्सो अधिनियम 2012 के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।सभी प्रतिभागियों को पीजीएसएस एवं चाईल्ड लाइन के निदेशक फादर जैसन जी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में रेलवे चाइल्ड लाइन, सिविल चाइल्ड लाइन, बस स्टेशन चाइल्डलाइन के कार्यकर्ता एवं वालंटियर, रेलवे चाइल्डलाइन समन्वयक मैथ्यू केए जी, बस स्टेशन चाइल्डलाइन समन्वयक नवीन जी और सिविल चाईल्ड लाइन समन्वयक वीरेंद्र सिंह जी, नगर समन्वयक सत्य प्रकाश आदि मौजूद रहे। संचालन टीम सदस्य आशीष राय ने किया।
Comments
Post a Comment