*गोरखपुर कलाकार संघ की औपचारिक बैठक एवं श्रद्धांजलि सभा*
*रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)*
गोरखपुर 06 फरवरी 2022 कलाकार संघ की एकऔपचारिक बैठक आज प्रताप आश्रम, गोलघर, गोरखपुर में डॉक्टर शरद मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमे स्वरकोकिला लता मंगेशकर के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम लता जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं कलाकारों द्वारापुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। श्रीमती मिथिलेश तिवारी जी ने लता मंगेशकर से संबंधित अपनी यादों को साझा किया एवं डॉक्टर शरद मणि त्रिपाठी जी ने उनसे संबंधित अनेको प्रेरक संस्मारणों को साझा किया। कार्यक्रम सभा के अगले क्रम मे संगठन की आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई। जिसमे निर्धारित किया गया कि कलाकारों द्वारा 1-मतदाता जागरूकता शोभा यात्रा 2-शिवरात्री के पर्व पर कलाकारो द्वारा विविध वेशभूषा मे शिवरात्रि पर्व पर शिव बारात एवं 3-महिला कलाकारों द्वारा जनजागरण के लिए शोभा यात्रा निकाला जाना सम्मिलित रहा। बैठक मे मुख्य रूप से हरिप्रसाद सिंह, श्रीमती मिथलेश तिवारी, आशा मिश्रा, रवीन्द्र रंगधर, निशिकांत पाण्डेय, प्रमोद कुमार सिंह, अजित प्रताप सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, शिप्रा दयाल, कन्हैया श्रीवास्तव, अर्जुन गुप्ता एवम् मोहित दुबे आदि उपस्थित रहे।इधर नाट्य दल गोरखपुर ने भी एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमें गुलाम हसन खान, प्रदीप जायसवाल, गृजेश दुबे, प्रियंका सहित दर्जनों रंग प्रेमियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया । कुछ अन्य रंगकर्मियों ने भी लता मंगेशकर के निधन पर दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी जिसमें श्रीनारायण पांडेय, मुकेश प्रधान, देशबंधु,रंजीत प्रताप,आदर्श जिज्ञासु आदि शामिल रहे ।
Comments
Post a Comment