रिपोर्टर राघवेंद्र परमार रुदावल मंदिर पर हुई चोरी के एवज में थाना अधिकारी को दिया ज्ञापन
रुदावल भरतपुर
रुदावल 16 फरवरी थाना अधिकारी श्री मनीष शर्मा जी को रुदावल वाले हनुमान जी पर चोरी हुए सामान की बरामदी और चोरों को गिरफ्तार करने के लिए ज्ञापन दिया गया तत्पश्चात क्षेत्र के प्रमुख लोगों की बैठक हुई जिसमें राजस्थान सरकार द्वारा 23 दिसंबर को बजट से पूर्व बयाना रूपबास क्षेत्र की दुर्दशा को लेकर चिंता व्यक्त की गई राज्य सरकार के द्वारा रुदावल क्षेत्र की अनदेखी पर विरोध व्यक्त किया गया ।
रुदावल क्षेत्र में सड़कों की दुर्दशा, रुदावल में 132 केवी जीएसएस, रुदावल में रीको की स्थापना, बंसी पहाड़पुर के पहाड़ में छोटे-छोटे पट्टे स्थानीय लोगों को दी जाए,रुदावल को तहसील और पंचायत समिति का दर्जा बजट में मिले इन समस्याओं को लेकर 21 फरवरी दोपहर 12:00 बजे हजारों लोगों की महापंचायत रुदावल बस स्टैंड पर होगी ।
यदि सरकार ने बजट में इन सभी मुद्दों पर घोषणा नहीं की तो आने वाले समय के अंदर इस कांग्रेस सरकार की ईट से ईट बजा देंगे ऐसा सभी ने संकल्प लिया इस दौरान ऋषि बंसल भूरा भगत मोहन शर्मा कुंवर पाल सरपंच रुदावल बाबूलाल कटारा शिवदयाल गर्ग अर्जुन पहलवान यादराम कुशवाहा सियाराम रतौआ,महंत कालूराम शर्मा, बहादुर पहलवान अजीत सिंह पुष्पेंद्र बैंसला तेजू गर्ग जय भगवान छाबड़ी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment