*सी स्काई फॉउंड़ेशन के द्वारा हाटा कुशी नगर मे स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया*
*रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)*
गोरखपुर 19 फरवरी 2022सी स्काई फॉउंड़ेशन के द्वारा हाटा कुशी नगर मे स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था ।ज़िसमे जिला हॉस्पिटल ब्लड बैंक गोरखपुर की टीम के द्वारा सम्पन्न कराया गया ज़िसमे लोगो ने बढ चढ कर हिस्सा लिया और रक्तमित्र बनकर लोगो लोगो की मदत करने के लिए आगे आये आज के रक्तमित्र हैं सुधीर मधेशिया, राजन कुश्वाहा,संदीप कुमार , विक्रम सिंह , अशुमान शुक्ला , धर्मेन्द्र शैनी , राहुल वर्धमान , आखिलेश वरनवाल , रितेश सिंह , आदित्य प्रकाश गुप्ता , कृष्ण मोहन सिंह ,अखलेश सिंह , मनीष मधेशिया , मुकेश सिंह , राजा मधेशिया , किशन मद्देशिया , राहुल सिंह , गौरव सिंह , मो . सारिक , शैलेन्द्र कुमार गौतम इत्यादी लोगो ने रक्तदान किया ज़िसमे ब्लड बैंक की टीम का बहुत ज्यादा सहयोग रहा सी स्काई फॉउड़ेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह , और कुशीनगर अध्यक्ष सी.ए. शक्ति सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment