उत्तर प्रदेश,रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह जी के सहजनवा विधानसभा पिपरौली में आगमन पर उमड़ा जनसैलाब।
सहजनवा विधानसभा पिपरौली ब्लाक में रक्षामंत्री माननीय राजनाथ सिंह जी का आगमन दिनांक 22/2/22बहुत ही लकी तारीख में हुआ। ये पिपरौली ब्लाक के बगल में गायत्री मैरेज हॉल के ठीक सामने बनेहालीपैड पर सभा को संबोधित किए । उन्होंने ने भारतीय जनता पार्टी के उपलब्धियों को उजागर किया कहां कि यही एक पार्टी है जो बिना भेदभाव बिना जाति, धर्म से उपर उठकर सबका साथ सबका विकास किया सबको समान नजरिया से देखते हुए सभी योजनाओं कालाभसभीतक पहुंचाया।इस सरकार द्वारा दिए गए सहयोग को डायरेक्ट लोगों तक उनके खाते को मध्यमा से उनके बैंक खाते में डाला। जबकि ऐसा सुविधा किसी अन्य सरकार में नहीं था अन्य सरकार में जोभी लाभ आता था एक रूपए में 15पैसे ही लाभ जनता को मिल पाता था शेष 85पैसे का बंदरबाट हो जाता था।इस सरकार मेंफ्री का राशन महीने में 2बार दिया जा रहा है मकान बिहिन पात्र को सर ढकने के लिए पक्के मकान दिए जा रहे हैं , पानी, सड़क, बिजली का भी ये सारी सुविधाएं कालाभ दिया गया है। गांव में बनी सड़कों को पक्का सड़क बनाकर मार्ग से जोड़ने काभी कार्य इसी सरकार में हुआ उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में मिसाइल कारखाना भी सिलानयास करदिए है इससे दुसरे देश से कोई सहायता नहीं लेनापडेगा, उधोग धंधा भी लगेगा ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके । उन्होंने सहजनवा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप शुक्ला को भारी मतों से जिताने का संकल्प दिलाया।सभा में भाजपा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे काफी भीड़ थी कभी प्रदीप शुक्ला तो कभी जय श्रीराम के नारे का उद्घोष हो रहा था कभी मोदी जोगी कभी राजनाथसिंह के भी नारे लग रहे थे। रिपोर्टर, रबिंद्रनिषाद, गोरखपुर
Comments
Post a Comment