*ब्लू कमांडो यातायात नियंत्रण इकाई गोरखपुर ने निकाली मोटर साईकिल
मतदान जागरूकता रैली*
रिपोर्टर- दिलशाद अहमद, गोरखपुर
गोरखपुर। मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ एडीएम राजेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली का स्वयं किया नेतृत्व राजेश कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी ( वित्त एवं राजस्व) गोरखपुर ने हरी झंडी दिखाकर ब्लू कमांडो यातायात नियंत्रण इकाई के मोटरसाइकिल दस्ता को रवाना किया इस दस्ते का नेतृत्व स्वयं अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह (वित्त एवं राजस्व) ने किया वे मोटरसाइकिल में बैठकर ब्लू कमांडो दस्ते को आगे ले गए | ये रैली विजय चौक गणेश चौक यूनिवर्सिटी चौक मोहद्दीपुर चौक से मुड़कर पैडलेगंज चौक दाउदपुर चौक शास्त्री चौक कलेक्ट्री आफिस व गोलघर होते हुए विजय चौराहे पर सम्पन्न हुई अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ब्लू कमांडो दस्ता द्वारा ये जागरूकता रैली निकाली गयी है और निश्चित तौर पे गोरखपुर का मतदान 70 % पार होगा इसके लिए गोरखपुर और आस पास के सभी विधान सभा क्षेत्रों में विभिन संस्थाओं द्वारा मतदान जागरूकता रैली भी निकाली जा रही है साथ ही गोरखपुर की जनता से अपील भी करुंगा की ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करने के लिए अपने- अपने बूथ पर जाकर मतदान जरूर करें सदर विधानसभा में सबसे कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्र रेलवे महाप्रबंधक बूथ एरिया के जनता को भी इस बार ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए अपील की ब्लू कमांडो यातायात नियंत्रण इकाई के प्रभारी उदय प्रताप मिश्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बाकी जिलों की अपेक्षा गोरखपुर में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसके लिए ये मोटर साईकिल रैली निकाली गई है, साथ ही अपने ब्लू कमांडो टीम के हर सदस्य व उनके परिवारों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया गया आज की रैली में मुख्यतः आदित्य मिश्र संजय मिश्रा अमित सिंह पटेल आरिफ अली मनोज रावत अभिषेक मिश्रा अजय यादव कमल किशोर चौधरी बिंदेश्वरी दूबे अवनी रुशिका सोनम प्रियंका ममता रागिनी पूजा श्रीलता अमित यादव आसिफ अंसारी इसरार अली जितेश सन्नी कुमार संदीप यादव पिंटू शर्मा आशीष कुमार अमित शुक्ला शैलेन्द्र संदीप कुमार विजय नारायण साहनी राज किशोर यादव राजेश मिश्रा विवेक मिश्रा शिवम यादव इत्यादि उपस्थित रहे....
Comments
Post a Comment