स्वर कोकिला एवं भारत रत्न से पुरस्कृत लता मंगेशकर का ब्रिज कैंडी हॉस्पिटल मुम्ब येई में निधन।
स्वर कोकिला लता मंगेशकर की 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया
स्वर लोक की मां सुर-लोक की महा यात्रा के लिए प्रस्थान कर गई।हमारी मंगल ध्वनियों, हमारी भाव गंगोत्री को गीत करने वाला कंठ,परम बिश्राति की गोद में सो गई। सरस्वती मां की आवाज अपनी पुण्य-काया को त्यागकर, परम सत्ता के धाम चली गई। स्वरों की ममतामयी मा तुम सभी के लोककंठ में थी , हो और रहोगी। निधन के दुखद खबर से पूरे भारत में शोक की लहर दौड़ गई सभी के दिलों पर राज करने वाली लता जी अब हम लोगों बीच नहीं रही इनकी कमियां हमेशा ज़ेहन में शामिल रहेगा। रिपोर्टर, रबिंद्रनिषाद, गोरखपुर।
Comments
Post a Comment