ब्रेकिंग प्रतापगढ़
मांधाता..
*धारदार हथियार से गला रेत कर हुई हत्या, सोती रही पुलिस बीती रात में हो गया हादसा*
*कोतवाली मान्धाता पुलिस घण्टों बाद नही पहुंच सकी मौके पर, फर्जी मुकदमो में युवाओं को फसाने में आगे है मान्धाता पुलिस*
*प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली मान्धाता क्षेत्र के अंतर्गत कटाता गांव के मंदिर के निकट खेत मे मिला शव*
मृतक अशोक हरिजन पुत्र रामसुमेर हरिजन घर के बगल खेत की रखवाली कर रहा था जिसमे बीती रात में हो गयी हत्या
सुबह लोगो ने देखा तो इस दृश्य से मचा हड़कंप, घण्टों बाद पहुंची मान्धाता की सोती हुई पुलिस*
*सवाल यह उठता है कि पुलिस चेकिंग अभियान कर केवल हेलमेट का चालान कर के और फ्लैग मार्च कर ही वाहवाही बटोरती रहेगी या फिर बेखौफ बदमाशों को बंदी सुधार गृह भी भेजेगी?*
बताते चले कि मान्धाता पुलिस के आशीर्वाद से ही संगीन धाराओं के अपराधी भी थानों के निकट घूमते है इतना ही नही सूत्रों के अनुसार एक अपराधी को पकड़ने में पसीने छूटे थे चौकी प्रभारी को, चकमा देकर फरार हुआ था अपराधी जोकि अभी तक नही पकडा गया।
Comments
Post a Comment