*समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने बांसगांव विधानसभा के डवरपार में बूथ व सेक्टर प्रभारियों पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए हुई बैठक*
*रिपोर्टर-बीपीमिश्र*
गोरखपुर 22 फरवरी 2022 समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने बांसगांव विधानसभा के डवरपार में बूथ व सेक्टर प्रभारियों पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए हुई बैठक कोसंबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के कुशासन से देश का हर वर्ग परेशान है।भाजपा सरकार ने हर तरह से लोगों को पीड़ित किया है जिसका जवाब जनता इनको देगी।भाजपा की कुनीतियों से किसान, नौजवान, व्यापारी सभी नाराज हैं। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बेलगाम है। भाजपा की कोई भी चालाकी अब उसे सत्ता से बाहर जाने से नहीं रोक पाएगी। भाजपा ने नौकरी देने के झूठे आश्वासन देकर नौजवानों के सपने तोड़े हैं। कोरोना काल में गरीबों को अनाथ छोड़ दिया गया। श्रमिकों के पलायन और उस दौरान हुई मौतों को कौन भूल सकता है? भाजपा सरकार में व्यापारियों दुकानदारों का जीवन असुरक्षित है। भाजपा सरकार में महिलाएं अपमानित है। कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है।परिवर्तन हर बुजुर्ग, हर महिला,हर युवा हर बच्चा चाहता है।मैं यह पहला चुनाव देख रहा हूं, जिसमें जनता चुनाव लड़ रही है भाजपा सरकार में लॉकडाउन में हमारे मजदूर भाई बच्चों को गोदी में लेकर पैदल चलकर पहुंचे थे। जब बीमारी आई तो भाजपा सरकार कोरोना के समय जनता को दवाई और ऑक्सीजन की जरूरत भी नहीं पूरी कर पाई सपा सरकार बनने पर महिलाओं को सरकारी नौकरी मेें 33 फीसदी आरक्षण मिलेगा सरकार बनने पर कन्या विद्या धन योजना के तहत 12वीं पास छात्राओं को एकमुश्त ₹36000 की राशि मिलेगी सपा सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी सपा की सरकार बनने पर सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी।बैठक में जिलाध्यक्ष अवधेश यादव डॉ मोहसिन खान डॉ संजय कुमार बृजेश कुमार गौतम सुधीर कुमार सुरेश यादव बबलू सत्येंद्र गुप्ता मंतोष यादव पप्पू यादव सोहराब खान नीलम पांडे अजय यादव सुनील यादव छोटू आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment