जिला कलक्टर ने किया रूदावल उप तहसील एवं सीएचसी का निरीक्षण
भरतपुर, 28 जनवरी। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शुक्रवार को रूदावल उप तहसील एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर रंजन ने रूदावल स्थित उप तहसील कार्यालय पहुंचकर भवन, ई-मित्र कियोस्क एवं कार्य व्यवस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप तहसील भवन की दूसरी मंजिल पर खाली पडे कमरों का निरीक्षण कर साफ सफाई कराने एवं खाली भवन में अन्य आवश्यक सुविधाओं का विस्तार करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम एवं तहसीलदार को रेवेन्यू मामलों में प्रगति लाने एवं आवंटित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने रूदावल सीएचसी का निरीक्षण कर मरीजों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाऐं उपलब्ध कराने एवं मरीजों का समुचित उपचार करने एवं व्यवहार में शालीनता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएचसी की समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा रोगियों को डीडीसी के माध्यम से निशुल्क दवायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की ली बैठक दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
जिला कलक्टर रंजन ने रूपवास उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन के प्रथम एवं द्वितीय डोज के आवंटित लक्ष्यों को 31 जनवरी तक पूरा करें। उन्होंने पीएचईडी एवं चम्बल परियोजना के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चम्बल परियोजना के कार्याें को गति देकर आमजन को शुद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण पेयजल उपलब्ध करायें। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि कोविड-19 संक्रमण के मृतकों परिवारों एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लम्बित प्रकरणों में शीघ्र सहायता राशि उपलब्ध करायें। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि सिलिकोसिस पीडितों को शीघ्र सहायता राशि उपलब्ध करायें। उन्होंने ग्राम पंचायत जोतरौली के ग्राम रानपुर में राजीव गांधी जल संचय योजना के तहत निर्माणाधीन जल श्रोत का मौके पर सत्यापन किया तथा उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार को भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसके पश्चात जिला कलक्टर ने ग्राम खानुआ स्थित राणा सांगा पैनोरमा का भी निरीक्षण कर ग्राम पंचायत सरपंच को आवश्यक साफ-सफाई व्यवस्था एवं रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
इस दौरान के साथ उपखण्ड अधिकारी रूपवास राजीव शर्मा, उच्चैन तहसीलदार चतरूमल मीणा, नायब तहसीलदार आशाराम गुर्जर सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment