मिहिजाम सहित आस पास के क्षेत्रों में अचानक आई धूल भरी बारिश से लोग जहां तहां ही छिप गए। आसमान में बादल इस कदर गरजने लगा की लोग अपने अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गया। आसमान से गर्जन के साथ बिजली भी खूब चमका। आंधी पानी के कारण मिहिजाम शहर का बिजली भी गुल हो गया। वही दूसरी तरफ मिहिजाम शहर के कई हिस्सों में वर्षा का पानी नाला जाम रहने के कारण पानी जाम होकर सड़क पर आ गया।
जिससे लोग ये कहने लगे कि बिना मौसम के बारिश में मिहिजाम के नाला का यह स्थिति है।इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बारिश के मौसम में शहर की स्थिति क्या हो जाता है। बारिश का हालत यह था की कभी रुक रुक कर तो कभी खूब बारिश हो रहा था। तेज आंधी के कारण मिहिजाम स्टेशन रोड के डिवाइडर पर लगे कई छोटे बड़े पेड़ भी उखड़ कर गिर गया।
पेड़ गिरने से आवागमन बाधित
Comments
Post a Comment