हाथी का दांत बना फोर-लेन पर लगा स्ट्रीट लाइट।
सहजनवा, गोरखपुर। कालेसर जीरो प्वाइंट राप्ती नदी पर बने पुल पर लगा स्ट्रीट लाइट आज तक केवल हाथी के दांत की तरह दिखाने के लिए है लाईट का खंभा लगे 3 वर्ष बीत गए लेकिन उसमें आज तक प्रकाश नहीं आया कितने मंत्री विधायक उस रास्तेआए गए होंगे लेकिन किसी का निगाह उस लाईट पर नहीं पड़ी। जबकि वह अत्यंत सुनसान जगह है । राहगीरों को हमेशा छीना झपटी का डर बना रहता है। रिपोर्टर, रबिंद्रनिषाद, गोरखपुर।
Comments
Post a Comment