*चाइल्ड लाइन वालंटियर की बैठक सेंट जोसेफ स्कूल कैंपस सिविल लाइन में आयोजित की गई।*
*रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)*
गोरखपुर 24 फरवरी 2022 बैठक की शुरुआत सामूहिक प्रार्थना और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। चाइल्डड लाइन के सह निदेशक फादर मैथ्यू ने चाइल्डलाइन गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। यूनिसेफ की तकनीकी सलाहकार सितारा सिद्दीकी ने बालश्रम योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। साइबर थाने से सब इंस्पेक्टर सुनीता सिंह जी ने साइबर क्राइम से संबंधित समस्याओं और हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगर किसी बच्चे के साथ कोई घटना होती है तो आप इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन 1098 को दे सकते हैं। आप सोशल प्रोफाइल को गोपनीय रखें और सुरक्षित रखें। सावधानी ही बचाव हैवॉलिंटियर्स ने भी अपने सुझाव एवं विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन नगर समन्वयक सत्य प्रकाश ने किया। सभीस्वयंसेवकों ने चाईल्ड लाइन गतिविधियों में सक्रिय सहयोग के लिए शपथ ली। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिविल चाइल्डलाइन के समन्वयक वीरेंद्र सिंह, रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक मैथ्यू केए और सभी चाईल्ड लाइन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment