फिरोजाबाद/17 फरवरी
*जिलाधिकारी ने जनपद के सभी मतदाताओं से 20 फरवरी को मतदान दिवस पर शत-प्रतिशत मतदान करने की, अपील की है।*
जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने जनपद के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि सभी मतदाता शत-प्रतिशत अपने मत का प्रयोग करें। उन्होने कहा कि जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए पुलिस व प्रशासन दृण संकल्पित है और इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली है। उन्होने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि छोडकर घर के सारे काम, पहले करें मतदान, लोकतंत्र को और अधिक मजबूत करने के लिए 20 फरवरी को मतदान दिवस के दिन प्रातः से ही मतदान की कतारों में लग जाऐं और यह सिलसिला लगातार रहना चाहिए। जनपद में 90 प्रतिशत मतदान कर एक नया रिकॉर्ड बनाए। उन्होने कहा कि जनपद में मतदान पूरी तरह भयमुक्त वातावरण मे सम्पन्न कराया जाएगा किसी को भी अंश मात्र डरने की आवश्यकता नही है, पुलिस व प्रशासन जनपदवासियों के साथ है, सभी मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें। मतदान को पूरी तरह सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। मतदान बूथ तक आने जाने में असमर्थ दिव्यांग, वृद्ध आदि सभी जरूरतमंदों को व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए जनपद के सभी मतदान केंद्रांे पर व्हील चेयर उपलब्ध कराई गयी है, इसके लिए ग्राम पंचायत सेकेट्ररी को निर्देशित किया है कि उनके मतदान केंद्र पर सभी जरूरतमंदों को व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जाए
Comments
Post a Comment