*युवा जनकल्याण समिति ने किया विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन*भाजपा को जीताना है योगी जी को मुख्यमंत्री बनाना है: कुलदीप पाण्डेय*
*रेपोर्टेट-(बीपीमिश्र)*
*गोरखपुर*11 फरवरी 2022 सामाजिक धार्मिक व राष्ट्रवादी विचारधारा युक्त संगठन युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा को सहयोग व समर्थन हेतु भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को समर्थन पत्र प्रेषित किये।युवा जनकल्याण समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के विचारों से सहमत संचालक कुलदीप पाण्डेय ने गोरखपुर व आस पास के जिलों के समस्त विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार को सहयोग व समर्थन करने कि घोषणा किये।
युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि गोरखपुर शहर विधानसभा के प्रत्याशी श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज को भारी मतों से विजयी बनाने में संगठन के कार्यकर्ता भाजपा के समर्थन में प्रचार प्रसार करेंगे।
कुलदीप पाण्डेय ने यह भी कहा कि भाजपा कि नितियां व कार्यशैली वर्तमान में सबको प्रभावित करता है,मुख्यमंत्री रहते हुए योगी जी द्वारा गोरखपुर जिला सहित सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में विकास कि लहर दौड़ रही है,भाजपा कि केन्द्र व राज्य कि डबल इंजन कि सरकार ने जनता के हितार्थ कुशल साबित हुआ है.
गोरखपुर जिला में चहुमुखी विकास देखने को मिला।
योगी जी का कार्यकाल सभी क्षेत्रों में उपयोगी साबित हुआ है, कानून व्यवस्था, गुंडाराज का खात्मा,महिलाओं कि सुरक्षा,चिकित्सा,शिक्षा, कृषि, कौशल विकास आदि क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान रहा है.युवा जनकल्याण समिति के कार्यकर्ता गोरखपुर सहित महाराजगंज कुशीनगर देवरिया संतकबीरनगर, लखनऊ,वाराणसी,बस्ती,सिद्धार्थनगर, इलाहाबाद,कानपुर, गोण्डा, मिर्जापुर,अयोध्या बलिया, आदि लगभग 20 जिलों में भाजपा के उम्मीदवार को जिताने में सहयोग प्रदान करेंगे।
Comments
Post a Comment