*श्री सोमनअधिकारी ने बतौर वक्ताग्रामीण पुनर्वास सेवाएं एवं उपलब्धता के बारे में अभिभावक संगोष्ठी श्रृंखला 172 मैं रखी अपनी बातें।*
*रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)*
गोरखपुर 24 फरवरी 2922इस वेबीनार का आयोजन सी.आर.सी. गोरखपुर में किया गया। बतौर मुख्य वक्ता श्री सोमन अधिकारी विशेष शिक्षक , पश्चिम बंगाल से अपनी बात रखते हुए बताया कि ग्रामीण परीक्षेत्र में पुनर्वास सेवाएं दिव्यांगों को उपलब्ध कराने हेतु बहुत व्यापक स्तर पर जागरूकता एवं प्रबंधन की जरूरत है एवं दैनिक जीवन की क्रिया विधियां जैसे ड्रेस अप , खानपान के तरीके, गर्दन की मांसपेशियों के संबंध में तथा विभिन्न प्रकार के एक्टिविटीज जिससे वह आसानी से अपने जरूरतों को पूरा कर सकें एवं खुद को सशक्त कर सकें के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। सीआरसी गोरखपुर की रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम की जरूरत ग्रामीण लोगों के लिए लाभप्रद है जिनकी पहुंच आसानी से ग्रामीण अंचल तक पहुंच सकती है।आज के कार्यक्रम समन्वयक श्री अमित कच्छप , व्यवसायिक चिकित्सक सी.आर.सी. गोरखपुर ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा तथा प्रतिभागियों द्वारा किए गए सवालों को मुख्य वक्ता के समक्ष रखा। कार्यक्रम सह समन्वयक श्रीमती संध्या ने धन्यवाद ज्ञापन किया।ऑनलाइन माध्यम से लगभग 100 लोगों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
Comments
Post a Comment