*युवा जनकल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने चलाया मतदाता जन जागरूकता हस्ताक्षर अभियान*
*मतदान हमारी नैतिक जिम्मेदारी: कुलदीप पाण्डेय*
*रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)*
गोरखपुर22 फरवरी 2022 सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौक चौराहे पर जन जागरूकता हेतु संगठन के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के साथ जन जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया।इस दौरान युवा समाजसेवियों ने जनता से आगामी 3 मार्च को गोरखपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने हेतु बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने व स्वेच्छा से अपने मत का प्रयोग करने कि अपिल किये, तथा गोरखपुर जिला में 80 प्रतिशत मतदान करने में सहयोग प्रदान करने को कहा। पहले मतदान फिर जलपान के उद्देश्य से सैकड़ों मतदाता जनता ने हस्ताक्षर कर वोट प्रतिशत बढ़ाने कि सहमति प्रदान किये।युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि लोकतंत्र के महा पर्व में जनता के एक एक वोट बहुमूल्य है जिनको मतदान के दिन घर से बाहर निकल कर मताधिकार का स्वेच्छा से प्रयोग करना चाहिए। युवा मतदाता देश के कर्णधार है जिनको महाअभियान में सहयोग करना चाहिए और राष्ट्र निर्माण में एक सारथी बन कर देश के विकास में योगदान करना चाहिए।
Comments
Post a Comment