*ऑल इंडिया ह्यूमन राइट संगठन के टीम द्वारा गरीब व बे सहारा मजदूरों को कम्बल वितरण किया गया।*
*रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)*
गोरखपुर 05 फरवरी 2022 इस हाड़ कपा देने वाली ठंड शीत लहर जारी है।ऐसे में गरीब बेआसरा मजदूर ,रिक्शा चालक,झूँगी झोपड़ी में गुजारा करने वाले लोगो के बीच ऑल इंडिया ह्यूमन राइट संगठन के टीम द्वारा जाकर उन्हे ठंड से निजात दिलाने वास्ते कम्बल वितरण का कार्य गत दिनों से जारी कर रखी है।और आगे भी जारी रहेगा।बताते चले हर साल की तरह इस साल भी जबरदस्त ठंडे को देखते हुए गरीबों मजदूरों को बेसहारों रिक्शा वालों को और लाचार गरीबों को संगठन द्वारा चिन्हित करके कंबल वितरण किया जा रहा है ।यह कार्यक्रम 2 दिन से चल रहा है लगातार कई दिन चलेगा कल दीवान बाजार बक्शीपुर अलीनगर में बांटा जाएगा।इस कार्यक्रम की जानकारी ऑल इंडिया ह्यूमन राइट संगठन के जिलाध्यक्ष मो.रज़ी जी द्वारा दी गई।
Comments
Post a Comment