*साहू समाज के उदयराज गुप्ता समाजवादी पार्टी द्वारा सेवरिही तमकुही से प्रत्याशी घोषित किया*
*रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)*
गोरखपुर 9 फरवरी 2022 को साहू समाज के कर्मठ एवम जुझारू श्री उदयराज गुप्त को उनके सिंघाडिया गोरखपुर आवास पर समाजवादी पार्टी द्वारा सेवरिही तमकुही से प्रत्याशी घोषित करने के खुशी में साहू कल्याण समिति गोरखपुर मंडल के महामंत्री श्री जी के गुप्त तथा प्रोफेसर सी पी गुप्ता, श्री राजेश गुप्ता एवं अन्य साहू समाज के लोगो द्वारा अभिवादन माल्यार्पण करके किया गया। समाजवादी पार्टी द्वारा श्री उदयराज जी को प्रत्याशी बनाए जाने पर साहू समाज में खुशी की लहर आ गई तथा सभी लोगो द्वारा माननीय अखिलेश यादव जी को धन्यवाद दिया की उन्होंने साहू समाज के सम्मान को बढ़ाने का कार्य किया। अब साहू समाज के लोगो द्वारा श्री उदयराज गुप्त जी को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए संकल्प लिया ।
Comments
Post a Comment