प्रेस विज्ञप्ति
कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सीआरसी गोरखपुर में ऑनलाइन मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सीआरसी गोरखपुर ने ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में शहर के तीन कालेज के छात्र - छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अनेकता में एकता विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप बालिका विद्यालय की उजाला यादव ने प्रथम तो सेंट जोसेफ कॉलेज फॉर वूमेन की श्वेता गुप्ता एवं महाराणा प्रताप बालक विद्यालय के विभोर पांडेय ने संयुक्त रूप से दूसरा तथा महाराणा प्रताप बालिका विद्यालय की सपना गौड़ और महाराणा प्रताप बालक विद्यालय के ओम प्रकाश ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक श्री रमेश कुमार पाण्डेय जी ने सभी विजेताओं को शुभकामना देते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का जीवन हम सभी के लिए आदर्श है। कार्यक्रम समन्वयक श्री रवि कुमार जी ने कार्यक्रम का संचालन किया। सीआरसी गोरखपुर के श्री नीरज मधुकर, श्री राजेश कुमार तथा श्री विजय गुप्ता जी ने निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में विजेताओं का चयन किया। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र के साथ-साथ पुरस्कृत भी किया जाएगा।
Comments
Post a Comment