*फतेहपुर पुलिसः--*
दिनांक 28.10.2020 को समय करीब 6.45 शाम बजे थाना थरियांव में तैनात आरक्षी विशाल यादव पुत्र सुबेदार यादव निवासी मीरगंज थाना बक्शा जनपद जौनपुर की वाहन दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी जिसके पार्थिव शरीर को रिर्जव पुलिस लाइन फतेहपुर में श्रीमान पुलिस अधीक्षक व अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पुष्प गुच्छ अर्पित कर दिवंगत आत्म की शान्ति के लिए प्रार्थना की गयी। सेरमोनियल गार्द द्वारा शोक सलामी दी गयी । श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा गहरा दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवगंत आत्मा को शान्ति प्रदान करने व शोकाकुल परिवार को असीम पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करे । महोदय व अन्य अधिकारियों द्वारा पार्थिव शरीर को कंधा देकर परिवारिजनोंको सुपुर्द कर उनके गन्तव्य को रवाना किया।
Comments
Post a Comment