डेंगू के बढ़ते कहर से एक लड़की की मौत
फतेहपुर/ललौली: फतेहपुर जनपद के विकासखंड असोथर के ललौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम अढावल में डेगू के बढ़ते कहर ने किया लोगों का जीवन अस्त व्यस्त। जहां पर डेंगू का कहर इस कदर बढ़ रहा है की, गांव में बहुत ही तेजी से डेंगू ने अपना पैर पसार लिया है।
आपको बता दें डेंगू के बढ़ते कहर ने विकासखंड असोथर के ललौली थाना क्षेत्र के अढावल गांव में आज एक लड़की की मृत्यु हो गई जिसकी शादी अभी 30 मई को बांदा शहर निवासी नर्सिन निषाद के साथ हुई थी। वही लड़की की मौत से ही आज सुबह से गांव में मातम फैला हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
छाया निषाद उम्र 22 वर्ष की शादी 30 मई को हुई थी शादी के दूसरे चाला घर आई थी कि डेंगू की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही ससुराल पक्ष में भी मातम छा गया खबर पाते पति नर्सिंन निषाद आनन फानन ससुराल आ पहुंचा। गांव में मातम फैला हुआ है। दोनों परिवारों का रो रो कर बुरा हाल है।
Comments
Post a Comment