जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति अभियान में कार्यरत योद्धाओ को सम्मानित किया ---------------------------------- प्रतापगढ़ 25 अक्टूबर 2020
महिलाओं तथा बालिकाओ की सुरक्षा एवं स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का समापन आज कैम्प कार्यालय में किया गया। मिशन शक्ति अभियान समापन के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 रूपेश कुमार ने इस अभियान में कार्यरत योद्धाओ को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा की मिशन का उद्देश्य महिलाओ तथा बालिकाओ की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु बालिकाओ को स्वावलंबी बनाना, उन्हें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जन जागरूकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला विकसित करने हेतु महिलाओ तथा बच्चो को प्रशिक्षित करना तथा उनके प्रति हिंसा/अपराध करने वालो की पहचान उजागर करना है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अशिवनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि/रा0)शत्रोहन वैश्य सहित अन्य अधिकारी व मिशन शक्ति अभियान में कार्यरत योद्धा उपस्थित रहे।
धर्मेन्द्र दुबे मानधाता प्रतापगढ़


Comments
Post a Comment