प्रेस विज्ञप्ति
सी.आर.सी.गोरखपुर ने सर्वषिक्षा अभियान के षिक्षकों के लिए आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम
जैसा कि ज्यादातर विषेश षिक्षक केवल एक डिस्एबिल्टी मंे प्रषिक्षित होते है। इसलिए बदलते सामाजिक परिवेष तथा सरकार की संसाधनों के अनुरूप क्रास डिस्एबिल्टी में षिक्षण आज की जरूरत बन गयी है। इस बात का ध्यान करते हुए सी.आर.सी.गोरखपुर ने सर्वषिक्षा अभियान गोरखपुर के अध्यापकों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सी.आर.सी.गोरखपुर के विषेशज्ञों ने क्रास डिस्एबिल्टी में षिक्षण की तकनीकि को बताया। श्री रवि कुमार सहायक प्राध्यापक भाशा एवं वाणी विभाग ने श्रवण दिव्यांग जनों के प्रति रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। श्री नीरज मधुकर सहायक प्राध्यापक विषेश षिक्षा विभाग ने षिक्षण की तकनीकि के बारे में बताया। श्री राजेष कुमार, सहायक प्राध्यापक नैदानिक मनोविज्ञान विभाग ने दिव्यांगता के मनोवैज्ञानिक पहलुओं के बारे में जानकारी प्रदान की तो भौतिक चिकित्सा विभाग में प्रवक्ता श्री विजय गुप्ता ने भौतिक चिकित्सा के बारे में जानकारी प्रदान की। सी.आर.सी.गोरखपुर के पुनर्वास अधिकारी राजेष कुमार यादव ने समाज कल्याण की योजनाओं के बारे में बताया। जिससे दिव्यांगजन समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ उठा सकें।
सी.आर.सी. निदेषक श्री रमेष कुमार पान्डेय जी ने क्रास डिस्एबिल्टी अपरोच के महत्व को देखते हुए कार्यक्रम की योजना को कार्यरूप देने के लिए निर्देषित किया था।
Comments
Post a Comment