आज दिनांक 18-10-2020को तक्षशिला, जिसे हम मित्रम स्कुल आफ सोशल वर्क के नाम से भी जानते हैं कें द्वारा चलाये जा रहे जनजागरण अभियान बात शहर की आठवीं श्रृखंला में वयविनार के द्वारा महिला सशक्तीकरण, घरेलू हिंसा एवं समाज में महिलाओं की सहभागिता पर एक परिचर्चा सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि की भुमिका में पूर्व मेयर एवं वर्तमान में उपाध्यक्ष पद पर आसीन श्रीमती अन्जु चौधरी ने महिला आयोग के कार्यों पर प्रकाश डाला एवं महिला अधिकारों पर हमें जागरूक किया। उनहोंने यह भी बताया कि कैसे एक आम महिला प्रशासन की मदद् से न केवल अपनी समस्याओं का समाधान कर सकतीं हैं। बल्कि महिला आयोग एवं तक्षशिला के हेल्प लाइन नम्बर 9696305054 पर भी सहयोग के लिए कभी भी मदद मांग सकती है, उनहोंने ने आगे बताया कि आपातकालिन स्थति में उनके पी0 आर0ओ0 मनोज निशाद जी को फोन नम्बर 7521016357,5531016357पर भी सूचना दे सकतें है। इही क्रम में राज्य महिला आयोग के मोबाइल नम्बर 9336833337,9935311226एवं वार्टशापॅ नम्बर 630651178 पर भी सभी सम्पर्क कर के आप नी का समाधान हासिल किया जा सकता है
इसी क्रम में द्वितीय सत्र में श्रीमती पुजा पाण्डेय, जो कि वन स्टाप सेन्टर एवं 112की भीसेनटर हेड है ,ने प्रदेश सरकार के द्वारा चलाये जा रहे जनहितकारी योजना मिशन शक्ति पर भी प्रकाश डाला एवं 1090विमेन पावर लाइन, 181महिला हेल्प लाइन, 1076मुख्य मन्त्री हेल्प नम्बर, 112पुलिस आपातकालीन, सेवा, 1098चाइल्ड लाइन, 102स्वास्थ्य सेवा, 108एम्बुलेन्स सेवा के बारे में भी प्रकाश डाला उनहोंने ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों से जुड़े महिलाओ के प्रसगो पर भीप्रकाश डाला ।
इसी क्रम में तक्षशिला के टीम से बात करते हुये बहुत ही शीघ्र एक महिलाओ के सर्वांगी विकास के लिए एक प्रशिक्षण के कार्यशाला का भी आयोजन भी किया जाना तय हुआ, जिसमें मुख्य रूप से राज्य महिला आयोग एवं वन स्टाप सेन्टर ने अपनी सहयोगीता देने का तक्षशिला परिवार को आश्वासन भी दिया।
तक्षशिला के सचिव श्री दीप जी ने इसी क्रम में मिशन शक्ति को सहयोग करने के लिए तक्षशिला के द्वारा दो योजनाओं का शुभारंभ भी किया। जिसमें पहली योजना ,मिशन "अमुनेट,,(जो की मिश्र की सभ्यता में वाणीत है ),से प्रेरित है,जिसमें हर को जागरूक करने हेतु एवं समाज को सुरक्षित बनाने के लिए एक सिपाही में तब्दील करता है ,जिसके माध्यम से हर स्त्री अपने आस-पास स्त्रियों पर हो रहे गुप्त रूप से सामना सके जहाँ पर उसकी पहचान को बिना उजागर किये हुये पीडिता को उचित न्याय एवं सम्मान प्राप्त हो सकें।
एवं द्वितीय योजना मिशन मित्रम परिवार का भी शुभारम्भ किया गया, जिसके अन्तर्गत हर परिवार को गोद लेकर उसकी समस्याओं का समाधान उस घर में मौजूद महिलाओं के माध्यम से किया जा सके। जिसमें तक्षशिला मुख्य भुमिका निभायेंगा,ऐसा करने से हम समाज में महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ पाएंगे ।पित्र सत्ता के समानांतर एक मातृ सत्ता की भी न्यू रख पाऐगे ।
इसी क्रम में रागिनी हेल्प लाइन की सचिव अमृता राव जी ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ रागिनी हेल्प लाइन की भुमिका पर भी प्रकाश डाला एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचारो के खिलाफ अपनी प्रतिवधयता खुले मन से व्यक्त की और रागिनी हेल्प लाइन नम्बर 9170491284 पर कभी भी समस्याओं के निदान की बात की।आगे गोपीनाथ इनलाइटमेनट फाउंडेशन की सचिव रागिनी गुप्ता जी ने बच्चियों के शिक्षा एवं विकास के कार्यों में अपने संसथान की तरफ से सहयोगीता सुनिश्चित की
संजना मिश्रा ने भी तक्षशिला के मंच से इस बात का आश्वासन दिया कि युवा महिला बेरोजगारो के लिए वे कटिबद्ध रहेगी एवं निकट भविष्य में महिलाओं के अधिकार के एक पार्टी का गठन करेंगी जिससे संसद् भवन में महिलाओं की सहभागिता बढायी जा सके।
इसी क्रम में प्रशन काल के दौरान रश्मि मिश्रा जी ने घरेलू हिंसा से जुडे हुए घटनाओं का जिक्र किया, तो कानपुर से श्रीमती कविता अरोरा जी ने विद्यालयो मे शिक्षको के माध्यम से बच्चियों पर हो रहें शारीरिक एवंन शोषण का परमुखाता से जिक्र किया जिसका श्रीमती पुजा पाण्डेय जी ने एव अन्जु चौधरी जी ने समाधान किया। इसी क्रम में महिला थाने के द्वारा धुलमुल रवैया भी महिला आयोग के प्रकाश मे आया,जिसमें महिला अध्यक्ष के द्वारा कार्यवाही की भी मांग उठाई गयी ।
आयोजक कमेटी में मुख्य रूप से सी0आर0सी0गोरखपुर, मित्रम परिवार, गोपीनाथ इनलाइटमेनट फाउंडेशन, अल्पाइन फाउंडेशन, सक्षम, सुयश वैलफेयर फाउंडेशन, सेवा संस्थान, समाधान वैलफेयर फाउंडेशन आदि का सहयोग सम्मिलित रहा।
कार्यक्रम में कविता अरोरा ,पिरजेश मालवीय ,सुमनाजली, इनदेश
Comments
Post a Comment