हिन्दू युवा वाहिनी के द्वारा किया गया वृक्षा रोपण का कार्य
फतेहपुर/औंग:औेग थानांतर्गत ग्राम सभा रामपुर के सार्वजनिक धर्मस्थली प्रसिद्ध मां परांबा जगदम्बा अंबा मां के परिसर में हिन्दू युवा वाहिनी फतेहपुर के जिला प्रभारी शिव प्रताप सिंह राठौर के निर्देशानुसार मलवा व तहसील खंड के पदाधिकरियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने वृक्षारोपण का कार्य किया। जिसमें तहसील अध्ययक्ष जी डॉ दीपक चौहन जी व मलवा खंड के प्रभारी कमल नयन बाजपेई व अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने प्रकृति की धरा को सुसज्जित व वातावरण शुद्ध रखने के लिए सामाज को जागरूक करते हुए ग्रामीण लोगो से कहा कि हम सभी का परम कर्तव्य है। कि इस धरा को वातावरण शुद्ध रखने व सुंदर रखने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए जिससे आपदा रूपी नाना प्रकार की बीमारियों से बचाव हो सके साथ ही किसान भाईयो से बैठकर उनकी समस्याओं के विषय में समुचित वार्तालाप किया। किसानों से बातचीत के दौरान संगठन ने जैविक खेती करने की बात कही साथ ही उसके लाभ का भी वर्णन किया हूं। हमारा गांव व भारत वर्ष सुंदर हो जाए ग्रामीण लोगो ने हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकरियों का भव्य प्रकार से स्वागत किया साथ ही वृक्ष लगाने का संकल्प भी लिया है। इस परम पुनीत अवसर पर मलवा खंड से स्वतंत्र सिंह , रोहित विश्वकर्मा, रवि परिहार , वीर सिंह व देवमई खंड से अतुल सिंह गौतम , ग्रामीण लोग आदि उपस्थित रहे इस कार्य की सम्पन्नता तहसील अध्यक्ष डॉ दीपक सिंह जी की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया मलवा खंड संयोजक शुभम तिवारी जी ने कार्य को संचालित किया है।
Comments
Post a Comment