स्वच्छ भारत ही देश का मिशन : कमलेश पासवान*
सरदारनगर विकास खण्ड के ग्राम रौतनिया सरदार के ग्राम प्रधान आद्या पासवान और ग्राम बड़ी बिलारी (सरैया) में ग्राम प्रधान भोलानाथ पासवान के यहाँ सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान और चौरी चौरा विधानसभा के विधायिक श्रीमती संगीता यादव ने किया।
बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान और चौरी चौरा विधानसभा के विधायिक श्रीमती संगीता यादव ने रौतनिया और बड़ी बिलारी (सरैया) गांव में बना सामुदायिक शौचालय का फीता काट कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर कमलेश पासवान ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का स्वच्छता भारत ही देश का मिशन है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की ये सबसे महत्वपूर्ण योजना है जिससे गांव में निवास करने वाली बेटी-बहु और मां-बहनों को शौच के लिए घर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। और घरों में सुरक्षित रहेगी। खेतों में शौच करने से गंदगी के साथ वायु प्रदुषित होता। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान,ग्राम प्रधान भोला नाथ पासवान,प्रधान संघ अध्यक्ष अद्द्या पासवान ,जय प्रकाश चौबे,राम ईश्वर मल्ल,संजय तिवारी, इंद्रजीत पासवान,राम आसरे गौतम, अनिरुद्ध पासवान, संतलाल पासवान ,हिरामन पासवान,नेमधारी पासवान, हरिश्चंद्र पासवान, कैलाश पासवान, बृजबिहारी पासवान, राधेश्याम यादव, सुरेश यादव,भूलन पासवान,राजकुमार गुप्ता,आलोक पटवा,धर्मेन्द्र जायसवाल, प्रदीप कन्नौजिया, वीरेंद्र पासवान, कमलेश गुप्ता,धीरज पासवान,चेतई पटवा, नीरज मणि, आनंद राय, दिनेश निषाद, मोहित शर्मा,मेराज, आशुतोष राय, चंदन पासवान,किसन निगम, अतुल यादव,प्रवीड यादव, राधेश्याम निषाद,विनय निषाद, सुनील विश्वकर्मा, अनुराग विश्वकर्मा, संजय भाई, नितिन, मुकेश पासवान, विकास गुप्ता, सुरेंद्र पासवान,झिनक निषाद, ओपी यादव, पप्पू यादव,अंजित पासवान, सांसद मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव सहित अनेक लोग सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए उपस्थित रहे।

Comments
Post a Comment